बुरहानपुर

MP News: ‘तुम हिंदू धर्म में नहीं आते’ कहकर कर रहे थे धर्मांतरण, बजरंग दल ने किया हंगामा

Religious Conversion: बुरहानपुर के नेपानगर मे आदिवासी के घर में चल रहे धर्मांतरण कार्यक्रम को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया।

बुरहानपुरDec 28, 2024 / 02:20 pm

Akash Dewani

Religious Conversion: मध्य प्रदेश में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यह मामला बुरहानपुर के नेपानगर का है। यहां एक आदिवासी घर में ईसाई धर्म की प्रार्थना कराई जा रही थी जिससे घर के सदस्यों का धर्मांतरण कराया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने इस मामले 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। बजरंग दल ने आरोप लगाया है कि प्रार्थना के दौरान आदिवासियों को बताया जा रहा था कि वे हिंदू धर्म से नहीं है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, केरपानी गांव में आदिवासी समाज के शांतिलाल बडोले के घर में ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मानतरण का कार्यक्रम चल रहा था। शांतिलाल के घर में कुछ लोग बीमार थे जिसे ठीक करने का दावा करते हुए उनका धर्मानतरण किया था। शांतिलाल के घर में बड़ा पंडाल लगा हुआ था जहां ईसाई धर्म की प्रार्थना चल रही थी और उनके गीत गाये जा रहे थे।
इस बात का पता जब बजरंग दल के सदस्य बलिराम किरोड़े को चला तो वह शांतिलाल के घर पंहुचा और कार्यक्रम को रुकवाना चाहा। हैरानी की बात यह थी कि उन्होंने बलिराम को भी ईसाई धर्म में आने का लालच दिया और कहा आदिवासी हिंदू धर्म में नहीं आते है और ईसाई धर्म को अपनाने से सारी बीमारियां खत्म हो जाती है।इसके बाद बलिराम ने अपने अन्य दोस्तों एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ धर्मांतरण रुकवाने को लेकर हंगामा किया और पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने का आवेदन किया।
यह भी पढ़े – 2025 में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी में मोहन सरकार, नए साल में बदल सकते हैं कई चेहरे

10 लोग गिरफ्तार

बलिराम किरोड़े किरोडे के आवेदन पर नेपानगर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मौके पर पहुंची। बलिराम ने एक तरफ जहां जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया था तो वही ईसाई मिशनरी ने बलिराम पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले शांतिलाल समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी इनसे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Burhanpur / MP News: ‘तुम हिंदू धर्म में नहीं आते’ कहकर कर रहे थे धर्मांतरण, बजरंग दल ने किया हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.