बुरहानपुर

110 की स्पीड से गुजरी पुष्पक एक्सप्रेस, चंद सेकंड में उजड़ गया पूरा रेलवे स्टेशन

railway station building collapsed: मध्यप्रदेश के इस रेलवे स्टेशन की पूरी बिल्डिंग एक ट्रेन गुजरने से क्षतिग्रस्त हो गई….।

बुरहानपुरMay 27, 2021 / 12:52 pm

Manish Gite

बुरहानपुर जिले में चांदनी रेलवे स्टेशन पर हुई यह घटना।

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले का चांदनी रेलवे स्टेशन ध्वस्त हो गया। यहां से 110 की स्पीड से ट्रेन होकर गुजरी थी। रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन यह अच्छा था कि कोई भी इस बिल्डिंग की चपेट में नहीं आया।

 

घटना नेपानगर और असीरगढ़ के बीच उस समय हुई, जह पुष्पक एक्सप्रेस 110 की स्पीड से वहां से गुजरी थी। बुधवार को शाम को हुई घटना में जंगल में मौजूद चांदनी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रेन की तेज रफ्तार से पूरे रेलवे स्टेशन में जोरदार कंपन्न शुरू हो गया और पूरा ही स्टेशन क्षतिग्रस्त हो गया। बिल्डिंग की कई तीवारें तड़क गई और कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गए।

 

इस घटना की खबर लगते ही खंडवा की तरफ जाने वाली 7 ट्रेनें और बुरहानपुर की तरफ जाने वाली एक ट्रेन को रोक दिया गया था।

 

प्रबंधक के सामने दिखा भयावह नजारा

बताया जा रहा है कि जब यहां से तेज रफ्तार ट्रेन गुजर रही थी, तभी स्टेशन प्रबंधक ट्रेन को हरी झंडी दिखाने अपने कैबिन से बाहर आए और प्लाटफार्म पर खड़े होकर तेज रफ्तार ट्रेन को हरी झंडी दिखाने लगी। तभी तेज रफ्तार ट्रेन के गुजरने के वक्त वहां जोरदार कंपन्न शुरू हो गया और रेलवे स्टेशन की जर्जर इमारत के परखच्चे उड़ गए। ऐसा लग रहा था जैसे भूकंप आ गया हो।

यह भी है खास

train1.png

घटना के वक्त खाली था स्टेशन

Hindi News / Burhanpur / 110 की स्पीड से गुजरी पुष्पक एक्सप्रेस, चंद सेकंड में उजड़ गया पूरा रेलवे स्टेशन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.