मंगलवार को पुलिस जवान हाथों में छाता लेकर सिंधीबस्ती और जयस्तंभ सहित अन्य चौराहों पर तैनात नजर आए। दोपहर के समय तेज धूप होने से जवान हाथ में छाता लेकर चौराहेे पर खड़े रहे। लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों को रोका गया। पुलिस जवानों को गर्मी से बचाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे है। लॉकडाउन में चौराहों पर ड्यूटी करने वाले जवानों के लिए पहले टेंट की व्यवस्था की गई। पुलिस जवान टेंट की छांव में बैठ रहे है।जबकि सड़कों पर ड्यूटी करने वाले जवानों को धूप से बचने के लिए छातें दिए गए। सभी थाना क्षेत्रों में धूप के अंदर ड्यूटी करने वाले जवानों को छातों का वितण किया गया।
हरी टोपियां पहन रहे जवान
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सूती कपड़े की हरी टोपियां पहनकर अधिकारी और जवान ड्यूटी कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण से पूरी तरह निपटने के लिए पुलिस जवानों में यह टोपियां बांटी गई हंै। गर्मी में तेज धूप से सिर का भी बचाव करेंगी। कोरोना वायरस और अप्रैल माह की तेज गर्मी से पुलिस अधिकारियों और जवानों को बचाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं।