भीम आर्मी के पदाधिकारी कलेक्टोरेट पहुंचे और कहा कि पूर्व में हुई एक कथा के दौरान पं. मिश्रा ने संविधान का अपमान किया था। पदाधिकारियों के अनुसार संविधान का यह अपमान भारतीय अधिनियम के तहत आपराधिक है। इस संबंध में एसपी राहुल कुमार लोढा को ज्ञापन देकर पंडित प्रदीप मिश्रा पर कार्रवाई की मांग की गई है। आगामी दिनों में बुरहानपुर में पंडित मिश्रा की कथा होना है। ज्ञापन में इस कथा को स्थगित किए जाने की भी मांग की गई है.
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढे, जिलाध्यक्ष अधिवक्ता विजय मेढे ने बताया कि नर्मदापुरम में आयोजित कार्यक्रम में पंडित मिश्रा ने भारतीय संविधान को लेकर गैर वैधानिक एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. 7 मई को आयोजित इस कार्यक्रम में कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने संविधान को हटाने की बात कही थी। इसी बात को लेकर भीम आर्मी ने पंडित मिश्रा पर कार्रवाई की मांग की है.
गौरतलब है कि जिले में पं. प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण 3 फरवरी से प्रस्तावित है. इसके लिए तैयारी भी शुरु हो गई है. पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए रोड मैप तैयार हो गया है और इसे सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. श्री शिव महापुराण कथा आयोजन के लिए कथा स्थल सहित संपूर्ण मेला प्रांगण का नक्शा श्री शिव महापुराण कथा समिति द्वारा तैयार किया गया है। रोड मैप में बदलाव के लिए सुझाव भी मांगे गए हैं. श्री शिव महापुराण कथा स्थल मां रेणुका कृषि उपज मंडी पर भी तैयारियां चल रहीं है।