scriptपंडित प्रदीप मिश्रा का विरोध, 3 फरवरी से प्रारंभ होनेवाली शिव महापुराण कथा पर संकट | Opposition to Pandit Pradeep Mishra in Burhanpur | Patrika News
बुरहानपुर

पंडित प्रदीप मिश्रा का विरोध, 3 फरवरी से प्रारंभ होनेवाली शिव महापुराण कथा पर संकट

पं. मिश्रा की कथा स्थगित करने की मांग, संविधान का अपमान करने का विरोध, भीम आर्मी ने दिया ज्ञापन

बुरहानपुरJan 21, 2023 / 12:37 pm

deepak deewan

pandit_21jan.png

पं. मिश्रा की कथा स्थगित करने की मांग

बुरहानपुर. सीहोरवाले पंडितजी के रूप में जाने जाते कथावाचक प्रदीप मिश्रा का शहर में विरोध शुरु हो गया है. पं. मिश्रा द्वारा कथित रूप से संविधान का अपमान करने का विरोध करते हुए भीम आर्मी ने उनपर कार्रवाई की मांग की है. इसी के साथ भीम आर्मी ने उनकी अगले माह होने वाली कथा स्थगित करने की मांग भी की है। गौरतलब है कि बुरहानपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा 3 फरवरी से प्रारंभ होना है. पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं. कथा के लिए सोशल मीडिया पर रोड मैप जारी कर सुझाव भी मांगे जा रहे हैं.

भीम आर्मी के पदाधिकारी कलेक्टोरेट पहुंचे और कहा कि पूर्व में हुई एक कथा के दौरान पं. मिश्रा ने संविधान का अपमान किया था। पदाधिकारियों के अनुसार संविधान का यह अपमान भारतीय अधिनियम के तहत आपराधिक है। इस संबंध में एसपी राहुल कुमार लोढा को ज्ञापन देकर पंडित प्रदीप मिश्रा पर कार्रवाई की मांग की गई है। आगामी दिनों में बुरहानपुर में पंडित मिश्रा की कथा होना है। ज्ञापन में इस कथा को स्थगित किए जाने की भी मांग की गई है.

संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढे, जिलाध्यक्ष अधिवक्ता विजय मेढे ने बताया कि नर्मदापुरम में आयोजित कार्यक्रम में पंडित मिश्रा ने भारतीय संविधान को लेकर गैर वैधानिक एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. 7 मई को आयोजित इस कार्यक्रम में कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने संविधान को हटाने की बात कही थी। इसी बात को लेकर भीम आर्मी ने पंडित मिश्रा पर कार्रवाई की मांग की है.

गौरतलब है कि जिले में पं. प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण 3 फरवरी से प्रस्तावित है. इसके लिए तैयारी भी शुरु हो गई है. पं. प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए रोड मैप तैयार हो गया है और इसे सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. श्री शिव महापुराण कथा आयोजन के लिए कथा स्थल सहित संपूर्ण मेला प्रांगण का नक्शा श्री शिव महापुराण कथा समिति द्वारा तैयार किया गया है। रोड मैप में बदलाव के लिए सुझाव भी मांगे गए हैं. श्री शिव महापुराण कथा स्थल मां रेणुका कृषि उपज मंडी पर भी तैयारियां चल रहीं है।

https://youtu.be/jnr5L4kzOsE

Hindi News / Burhanpur / पंडित प्रदीप मिश्रा का विरोध, 3 फरवरी से प्रारंभ होनेवाली शिव महापुराण कथा पर संकट

ट्रेंडिंग वीडियो