बुरहानपुर

एमपी के इस हॉस्पिटल में नवरात्रि में बेटी पैदा होने पर नहीं ली जाती फीस…

Noble Initiative Of Hospital: नवरात्रि के नौ दिनों में अस्पताल में जितनी भी बेटियों का जन्म होता है उनके परिवार से अस्पताल में नहीं ली जाती कोई फीस, उलटे बड़ा गिफ्ट दिया जाता है…।

बुरहानपुरOct 03, 2024 / 08:50 pm

Shailendra Sharma

Noble Initiative Of Hospital: नवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है और हर कोई अपने अपने तरीके से मां की आराधना और भक्ति कर रहा है। इसी बीच हम आपको मध्यप्रदेश के एक हॉस्पिटल के बारे में बता रहे हैं जहां नवरात्रि के नौ दिनों में बेटियों के जन्म पर परिवार से कोई फीस नहीं ली जाएगी। ये हॉस्पिटल है बुरहानपुर शहर के प्रिशियस लाइफ केयर अस्पताल, जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से प्रभावित है और बेटियों के हित में ये सराहनीय कार्य कर रहा है।

नवरात्रि में बेटी के जन्म पर इलाज पूरी तरह से फ्री

नवरात्रि में अगर किसी भी बेटी का जन्म बुरहानपुर के इंदिरा कॉलोनी स्थित प्रिशियस लाइफ केयर अस्पताल में होता है तो उसका इलाज बिल्कुल फ्री रहेगा और अस्पताल बेटी के जन्म पर परिजन से कोई भी चार्ज नहीं लेगा। ये नेक पहल अस्पताल के डायरेक्टर ऋषि बंड ने की है। वो बीते करीब चार साल से ऐसा कर रहे हैं। डायरेक्टर ऋषि बंड ने बताया कि बीते 4 सालों में नवरात्रि के दौरान 29 बेटियों ने अस्पताल में जन्म लिया जिनका इलाज बिलकुल फ्री किया गया। चाहे बेटी का जन्म ऑपरेशन से हुआ हो या नॉर्मल उनसे अस्पताल चार्ज सहित किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली गई है।

यह भी पढ़ें

‘9 दिन दुर्गा-दुर्गा..10वें दिन मुर्गा-मुर्गा’ नवरात्रि से पहले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने क्यों कही ये बात ?


बेटियां बोझ नहीं का दिया संदेश

अस्पताल के डायरेक्टर ऋषि बंड ने ये भी बताया कि जब डिलेवरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर बेटी को जन्म देने वाली मां घर जा रही होती है तो उसे अस्पताल की ओर से गिफ्ट भी दिया जाता है। बंड ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान से प्रेरित होकर ये पहल की है। वो आगे कहते हैं कि ‘आज इस युग में बेटियां बोझ नहीं हैं, सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिशा में बेहतर काम करना चाहिए, ताकि समाज में बेटियों को बेटों के बराबर का दर्जा मिल सके।

यह भी पढ़ें

Devar Bhabhi Affair: ‘भाभी’ की अजीब चाहत, 10 साल तक पति से पैदा नहीं किया बच्चा


Hindi News / Burhanpur / एमपी के इस हॉस्पिटल में नवरात्रि में बेटी पैदा होने पर नहीं ली जाती फीस…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.