नवरात्रि में बेटी के जन्म पर इलाज पूरी तरह से फ्री
नवरात्रि में अगर किसी भी बेटी का जन्म बुरहानपुर के इंदिरा कॉलोनी स्थित प्रिशियस लाइफ केयर अस्पताल में होता है तो उसका इलाज बिल्कुल फ्री रहेगा और अस्पताल बेटी के जन्म पर परिजन से कोई भी चार्ज नहीं लेगा। ये नेक पहल अस्पताल के डायरेक्टर ऋषि बंड ने की है। वो बीते करीब चार साल से ऐसा कर रहे हैं। डायरेक्टर ऋषि बंड ने बताया कि बीते 4 सालों में नवरात्रि के दौरान 29 बेटियों ने अस्पताल में जन्म लिया जिनका इलाज बिलकुल फ्री किया गया। चाहे बेटी का जन्म ऑपरेशन से हुआ हो या नॉर्मल उनसे अस्पताल चार्ज सहित किसी भी तरह की कोई फीस नहीं ली गई है। बेटियां बोझ नहीं का दिया संदेश
अस्पताल के डायरेक्टर ऋषि बंड ने ये भी बताया कि जब डिलेवरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर बेटी को जन्म देने वाली मां घर जा रही होती है तो उसे अस्पताल की ओर से गिफ्ट भी दिया जाता है। बंड ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान से प्रेरित होकर ये पहल की है। वो आगे कहते हैं कि ‘आज इस युग में बेटियां बोझ नहीं हैं, सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिशा में बेहतर काम करना चाहिए, ताकि समाज में बेटियों को बेटों के बराबर का दर्जा मिल सके।