जिले के अंतर्गत आने वाले निंबोला के शासकीय स्कूल में बीते लंबे समय से शिक्षकों की कमी की शिकायतें यहां के छात्र प्रबंधन से करते आए हैं। लेकिन शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे। नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के बाद से अभी तक निंबोला की हाई स्कूल में बायोलॉजी और केमिस्ट्री के टीचर ही नहीं पदस्थ किए गए है। जिससे बच्चों की पढ़ाई में काफी नुकसान हो रहा है।
यह भी पढ़ें- मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, पूरे राज्य में खुलेंगे 10 नए मेडिकल कॉलेज, ये है तैयारी
धरने पर बैठे नाराज छात्र
अब पढ़ाई का लगातार हो रहे नुकसान के चलते नाराज छात्रों ने जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्रों का आरोप है कि, साइंस ग्रुप को पढ़ाने के लिए स्कूल मे टीचर नहीं है और जो टीचर स्कूल में है वो क्लास में जाकर नहीं पढ़ाते। इस बीच स्कूल प्रभारी प्राचार्य अनिता दिक्षित ने भी इस बात को माना है कि, कक्षा 11वीं और 12वीं के बच्चो को पढ़ाने के लिए केमिस्ट्री और बायोलॉजी के शिक्षक स्कूल में नहीं है, जिससे बच्चे नाराज हैं। वहीं, इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को भी दी जा चुकी थी, लेकिन अबतक व्यवस्था नहीं की जा सकी है। यह भी पढ़ें- नर्सिंग घोटाले पर राजधानी में हल्लाबोल, मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ FIR कराने सड़क पर उतरे कांग्रेसी