Jyotiraditya Scindia Love Story प्रियदर्शिनी को देखते ही हो गए फ़िदा पर मां पहले ही ले चुकीं थीं ये फैसला जानकारी के अनुसार गुरुवार को आई तेजी बारिश के कारण पांधार नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया। भवानी नगर निवासी उदय वागले 20 और आर्यन पटेल 18 वर्षीय नदी में आई बाढ़ के पानी को देखने गए थे। यह दोनों कब्रिस्तान स्थित तट पर खड़े हो गए लेकिन पानी धीरे धीरे इनके आपसास बढ़ गया। दोनों को अपनी जान बचाने के लिए तट के पास ही बड़े पत्थर पर जाकर बैठना पड़ा। इसके बाद उन्होंने मोबाइल के माध्यम से अपने परिचितों को घटना की जानकारी दी।
अरबों की संपत्ति के मालिक हैं सिंधिया, देशभर में हैं अनेक महल सूचना मिलते ही तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर, नगर पालिका सीएमओ राजेश मिश्रा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी करते हुए गोताखोरों की मदद से युवकों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए। बता दें कि युवक नदी किनारे से लगभग 50 मीटर अंदर थे। जिसके चलते उन्हें बाहर निकालने में काफी मशक्कत करना पड़ी। रात होने से और ज्यादा मुश्किल गई। रस्सा बांधकर गोताखोर पत्थर तक जैसे तैसे मौके पर पहुंचेे और दोनों को बाहर निकाल ले आए।
ज्योतिरादित्य सिंधिया— सफल बैंकर से केंद्र में मंत्री तक, जानिए उनका राजनैतिक सफर घटना की जानकारी लगते ही वार्ड सहित नगर के कई रहवासी मौके पर पहुंचे। उन्होंने नदी किनारे खड़े रहकर युवकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रयास करने शुरू किए। कुछ समय बाद युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे व बच्चों को देखकर बदहवास हो गए। उन्होंने प्रशासन से जल्द दोनों को सुरक्षित बाहर निकालने की अपील करते रहे। तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारे द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया गया। युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।