10 युवकों की मौत की बधाई..
बुराहनपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र के अडगांव में कच्ची शराब, जुआ, सट्टा का खेल खुलेआम चलने की शिकायत लेकर गांव के दो युवक बुरहानपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। दोनों युवकों ने बताया कि गांव में चल रही अनैतिक गतिविधियों के कारण गांव के युवा बिगड़ रहे हैं और जहरीली शराब के कारण तो 10 साल में 10 युवकों की मौत भी हो चुकी है। बीते महीने 16 नवंबर को भी एक युवक की जहरीली शराब से मौत हुई थी। कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है इसलिए उन्होंने विरोध का ये रास्ता अपनाया। हालांकि अब इस मामले में बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल ने जांच की बात कही है। यह भी पढ़ें