देखें वीडियो-
लोडिंग वाहन में छिपकर गए पुलिसकर्मी
बुरहानपुर जिले के खकनार थाने के टीआई अभिषेक जाधव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पचौरी गांव में एक स्कूल के पास झोपड़ी में अवैध हथियारों की फैक्ट्री चल रही है। इस सूचना पर खकनार टीआई अपनी टीम में 21 जवानों को साथ लेकर एक लोडिंग वाहन में छिपकर गांव में पहुंचे और अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस ने यहां से अवैध हथियार बना रहे तीन आरोपियों प्यारे सिंग गांव गारी थाना बिस्टान जिला खरगोन, हरविंदर सिंह निवासी पाचौरी गांव जिला बुरहानपुर व एक अन्य नाबालिग को मौके से गिरफ्तार किया। यह भी पढ़ें