बुरहानपुर

पुष्पा-2 स्टाइल में लोडिंग वाहन में छिपकर पहुंचे 21 पुलिस जवानों ने मारा छापा

mp news: स्कूल के पास झोपड़ी में चल रही थी अवैध हथियारों की फैक्ट्री, तीन आरोपियों के साथ पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए…।

बुरहानपुरDec 25, 2024 / 07:48 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में पुलिस फिल्म पुष्पा-2 की स्टाइल में छापा मारते हुए एक बड़ी अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अवैध फैक्ट्री पर छापा मारते हुए वहां से तीन आरोपियों को पकड़ा है और उनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार व हथियार बनाने के औजार जब्त किए हैं। ग्रामीण इलाके में एक स्कूल के पास चल रही हथियारों की इस अवैध फैक्ट्री पर छापा मारने के लिए पुलिस के 21 जवान लोडिंग वाहन में बैठकर पहुंचे थे और कार्रवाई को अंजाम दिया।
देखें वीडियो-

लोडिंग वाहन में छिपकर गए पुलिसकर्मी

बुरहानपुर जिले के खकनार थाने के टीआई अभिषेक जाधव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पचौरी गांव में एक स्कूल के पास झोपड़ी में अवैध हथियारों की फैक्ट्री चल रही है। इस सूचना पर खकनार टीआई अपनी टीम में 21 जवानों को साथ लेकर एक लोडिंग वाहन में छिपकर गांव में पहुंचे और अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस ने यहां से अवैध हथियार बना रहे तीन आरोपियों प्यारे सिंग गांव गारी थाना बिस्टान जिला खरगोन, हरविंदर सिंह निवासी पाचौरी गांव जिला बुरहानपुर व एक अन्य नाबालिग को मौके से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें

उज्जैन में स्पोर्ट्स बाइक से आए 5 बदमाशों ने कंपनी में की 18 लाख की लूट

भारी मात्रा में अवैध हथियार जब्त

पुलिस ने मौके से 08 अवैध देशी पिस्टल, 06 अर्धनिर्मित पिस्टल, 05 पिस्टल सांचे, 09 मैगजीन, 03 मैगजीन सांचे एवं हथियार बनाने के औजार जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 25 (1-B) (a), 25(1-A) आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में संगठित अपराध की धारा 111 BNS का इजाफा किया गया। साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी हरविंदर और प्यारे सिंग पर पहले से आर्म्स एक्ट के मामले में भी दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें

सुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये


Hindi News / Burhanpur / पुष्पा-2 स्टाइल में लोडिंग वाहन में छिपकर पहुंचे 21 पुलिस जवानों ने मारा छापा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.