बुरहानपुर

एमपी में साथी पुलिसवाले की जगह 50 हजार की रिश्वत लेते आरक्षक पकड़ाया

mp news: इंदौर लोकायुक्त की टीम ने 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए आरक्षक पवन शर्मा को रंगेहाथों पकड़ा, साथी प्रधान आरक्षक दयाराम सिलवेकर के कहने पर ले रहा था रिश्वत..।

बुरहानपुरDec 05, 2024 / 10:31 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले का है जहां एक रिश्वतखोर पुलिस आरक्षक को इंदौर लोकायुक्त की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।

बाइक चोरी के केस से नाम हटाने के लिए मांगी रिश्वत

पूरा मामला कुछ इस तरह है कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के रहने वाले दीपक पाटिल नाम के युवक ने इंदौर लोकायुक्त में शिकायत की थी उसके दोस्त अभिजीत बिलास मसकर निवासी बुलढाणा महाराष्ट्र से नेपानगर पुलिस थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक दयाराम सिलवेकर चोरी की एक बाइक के केस में नाम हटाने के एवज में 50 हजार रुपए की मांग कर रहा है। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 50 हजार रूपए लेकर फरियादी दीपक को रिश्वतखोर आरक्षक दयाराम के पास भेजा था।

यह भी पढ़ें

एमपी में 4 दिन बाद इस विधायक की जा सकती है विधायकी, गर्माई सियासत



साथी को रिश्वत लेने भेजा पकड़ाया

फरियादी दीपक ने जब प्रधान आरक्षक दयाराम सिलवेकर को फोन कर रिश्वत के पैसे देने की बात कही तो प्रधान आरक्षक ने बाहर होने की बात कही और अपने साथी को पैसे देने के लिए कहा। इसके बाद प्रधान आरक्षक दयाराम के कहने पर लालबाग थाने का आरक्षक पवन शर्मा रिश्वत लेने के लिए पहुंचा और जैसे ही रिश्वत के 50 हजार रूपए लिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त ने पवन शर्मा को भी मामले में आरोपी बनाया है और दोनों पुलिस आरक्षकों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, एवम 61(2) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें

क्लासरूम में गूंजी किलकारी, 11वीं की स्टूडेंट ने दिया बच्चे को जन्म


Hindi News / Burhanpur / एमपी में साथी पुलिसवाले की जगह 50 हजार की रिश्वत लेते आरक्षक पकड़ाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.