6379 बुजुर्ग मरने के बाद भी दस्तावेजों में जिंदा
बुरहानपुर में जिला प्रशासन 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड पंजीयत के लिए विशेष अभियान चला रहा है। इसके तहत डोर टू डोर जाकर बुजुर्गों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है जिसमें अभी तक चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं और पता चला है कि जिले में 6379 बुजुर्ग अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो दस्तावेजों में आज भी जिंदा हैं। अब ये खुलासा होने के बाद मृत लोगों के नामों की अलग से सूची बनाई जा रही है ताकि उनके नाम दस्तावेजों से हटाए जा सके। कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि जिन बुजुर्गों की मौत हो चुकी है उनके नाम समग्र से हटाए जाएंगे जिससे कि उनके नाम से वृद्धावस्था पेंशन व राशन न लिया जा सके। यह भी पढ़ें