बुरहानपुर

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर का बुरहानपुर में असर,एटीएम से कैश निकासी के लिए लोग परेशान

BURHANPUR BANK ATM NEWS

बुरहानपुरJul 20, 2024 / 10:02 pm

Amiruddin Ahmad

बुरहानपुर. माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी आने के बाद देशभर में सेवाएं गड़बड़ा गई। शुक्रवार को शहर की कुछ बैंकों की एटीएम मशीनें भी आउट ऑफ सर्वर होने से उपभोक्ता कैश निकासी एवं जमा करने के लिए परेशान हुए। मशीनों का लंबे समय सर्वर डाउन होने से लोग इस समस्या को माइक्रोसॉफ्ट सर्वर से जोडकऱ देखनें लगे। जबकि एलडीएम महावीर ने माइक्रोसॉफ्ट के चलते बैंकिंग सर्वर में दिक्कत आने की कोई शिकायत नहीं होने की बात कही।
राजपुरा रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मशीनों में यह समस्या देखने को मिली। यहां पर एटीएम मशीनों से कैश निकालने एवं जमा करने पहुंचे उपभोक्ता मशीन कर सर्वर डाउन का मैसेज देखकर निराश होकर लौट गए। सर्वर डाउन होने की सूचना भी बैंक प्रबंधन को दी गई। जबकि शुक्रवार के दिन ही माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर में तकनीकी समस्या के चलते देश सहित विश्वभर में ऑनलाइन नेटवर्किंग की कही सेवाएं प्रभावित हुई, जिसके चलते एटीएम मशीन भी आउट ऑफ सर्वर होने से लोग ने इस समस्या को माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर से जोडकऱ देखा।
किसी भी बैंक से नहीं मिली शिकायत
अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) महावीर राय ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट सर्वर से जिले में किसी भी बैंक में कार्य प्रभावित होने की कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन एक ही तकनीकी समस्या है अगर कही कार्य प्रभावित हुआ है तो शाम तक ठीक हो जाएंगा। कही बार नॉर्मल लेवल पर भी बैंकों के एटीएम मशीनों के सर्वर डाउन हो जाते है जो कुछ घंटे बाद सही हो जाते है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Burhanpur / माइक्रोसॉफ्ट सर्वर का बुरहानपुर में असर,एटीएम से कैश निकासी के लिए लोग परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.