मान्यता है कि यहां सिक्का चिपकाने वाले हर भक्त की मनोकामना पूरी हो जाती है। खासतौर पर शारदीय और चैत्र नवरात्रि के दौरान यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। यहां भक्त आमतौर पर माता से शादी, संतान, और व्यापार से जुड़ी मन्नतें मांगने आते हैं।
यह भी पढ़ें- PM Awas के नाम पर पति-पत्नी ने कई लोगों से कर डाली ऐसी ठगी, सुनकर दिमाग चकरा जाएगा
1 से 10 रुपए तक के सिक्के चिपकाते हैं भक्त
रेणुका माता के इस मंदिर की एक खास परंपरा है कि भक्त मंदिर के पीछे की दीवार पर सिक्का चिपकाते हैं। अगर सिक्का दीवार पर चिपक जाता है तो उसे माता की ओर से मन्नत पूरी होने का संकेत माना जाता है। भक्त यहां पर 1 से लेकर 10 रुपए तक के सिक्के चिपकाते हैं। सिक्का चिपकते ही मन्नत मांगनी होती है।400 साल पुराना है मंदिर का इतिहास
मंदिर के पुजारी जयेश शुक्ला का कहना है कि उनकी सातवीं पीढ़ी इस मंदिर की सेवा कर रही है। मंदिर का इतिहास 400 साल पुराना है। मंदिर न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि दूर-दराज से आए भक्तों के लिए भी आस्था का प्रमुख केंद्र है। यह भी पढ़ें- बस और ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत, हवा में उछलकर नाले में जा गिरा वाहन, कई घायल, ड्राइवर भी लापता