खेत की खुदाई में मुगलकालीन सोनें-चांदी के सिक्के मिलने की खबर सुनकर स्थानीय लोग और आस-पास के लोग रात-दिन खेतों में खुदाई कर रहें हैं। गांव में लोग खजाने को खोजने में लगे हुए है और भीड़ बढ़ती जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि जमीन से जो सिक्के मिले है उन सिक्कों को स्थानीय सराफा बाजार में बेचकर पैसे कमाएगे।
यह भी पढ़ें- 24 एकड़ के इस पहाड़ पर 100 करोड़ में बनेगा रानी दुर्गावती म्यूजियम, गौंडवाना का शौर्य जानेंगे लोग
सिक्कों में उर्दू ,अरबी भाषा में लिखा
प्रशासन का कहना है कि कि अभी तक कोई भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है। जिसमें किसी भी गांव में सोनें के सिक्के मिलने की कंफर्मेशन हुई हो या कोई व्यक्ति प्रशासन के पास जमा कराने गया हो। एरिया में चल रही बातों के अनुसार सोने के सिक्के मुगलकाल के है जिनमें उर्दू और अरबी में कुछ लिखा हुआ है। यह भी पढ़ें- डॉक्टरों के लिए खुशखबरी : जल्द मिल सकती 20% अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि, जानें सरकारी अपडेट