बुरहानपुर

बुरहानपुर में सडक़ खुदाई के दौरान जमीन में निकला मुगलकालीन अनाज गोदाम

– जमीन उगल रही इतिहास

बुरहानपुरSep 01, 2024 / 09:30 pm

Amiruddin Ahmad

बुरहानपुर. आजाद नगर क्षेत्र में पाइप लाइन डालने के लिए की जा रही सडक़ खुदाई के दौरान मुगलकालीन अनाज गोदाम निकला है, जिससे देखने के लिए लोग पहुंच रहे है। जनपद पंचायत अफसर इसका संरक्षण एवं सुरक्षा करने की बात कह रहे है।
आजाद नगर रोड पर अबुल कलाम स्कूल के आगे रोड किनारे पाइप लाइन लीकेज होने के बाद नए पाइप डालने का काम कंपनी द्वारा किया जा रहा है। रोडकी खुदाई करते ही एक बड़ा गड्ढा हो गया, जिसे देखने पर काफी गहरा एवं दीवारें भी मोटी नजर आई। पहले यह सुरंग की तरह नजर आया,लेकिन आसपास के लोगों ने टॉर्च की रोशनी एवं लाइट लगाकर चेक किया तो कमरानुमा दिखाई दिया। चारो तरफ की दीवारें सुरक्षित होने के साथ ही दो ताक भी बंधी हुईहै। जिसमें पाइप लाइन का पाइप भरा होने के साथ कीचड़ मिला। रोड के नीचे पुराना कमरा (गोदाम) निकलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग देखने के लिए पहुंच रहे है। कोईहादसा न हो इसलिए डिवाइडर लगाकर लोगों को प्रवेश रोका गया।
इतिहासकारों बोले, यह अनाज गोदाम
इतिहासकार कमरुद्दीन फलक ने बताया कि मुगलकाल के समय आजाद नगर क्षेत्र पहले एक बड़ा बाजार था। अलग, अलग हिस्सों में चुडिय़ां, अनाज का व्यापार होता था। चौराहे पर चुड़ी बाजार था, इसलिए चौराहे की मस्जिद को चुड़ी वाली मस्जिद कहा जाता है। जिस स्थान पर जमीन के नीचे कमरा निकला है, यहां पर अनाज का व्यापार होता था। व्यापारी अनाज को सुरक्षित रखने के लिए गोदाम बनाते थे, संभावना है कि खुदाई में निकला यह कमरा गोदाम है।पूर्व में भी खुदाई के दौरान इस तरह गोदाम निकले थे, जिसे बंद कर दिया गया।
– मुगलकालीन अनाज गोदाम निकलने की सूचना नहीं है, अगर ऐसा है तो मौका निरीक्षण कर इसका संरक्षण एवं सुरक्षा भी की जाएगी।
दुर्गेश, भूमरकर, सीइओ जनपद बुरहानपुर

संबंधित विषय:

Hindi News / Burhanpur / बुरहानपुर में सडक़ खुदाई के दौरान जमीन में निकला मुगलकालीन अनाज गोदाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.