बुरहानपुर

मध्य प्रदेश के इस शहर में आया धूल भरा तूफान : बारिश भी दर्ज की गई

शाम होते होते बुरहानपुर में अचानक ही धूलभरा तूफान चलने लगा, जिससे चारों ओर सिर्फ धूल का गुबार नजर आया।

बुरहानपुरMar 08, 2023 / 06:24 pm

Faiz

मध्य प्रदेश के इस शहर में आया धूल भरा तूफान : बारिश भी दर्ज की गई

मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में जहां एक तरफ बुधवार को सुबह से ही तीखी धूप निकली हुई थी तो वहीं शाम 4 बजे के बाद से अचानक मौसम में बदलाव हुआ है। होली की मस्ती के बीच मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में जहां अचानक ही धूलभरा तूफान चलने लगा, जिससे चारों ओर सिर्फ धूल का गुबार नजर आया।


बुरहानपुर में बुधवार को करीब 4 बजे अचानक मौसम में बदलाव हुआ और देखते ही देखते शहर में धूल भरा तूफान चलने लगा। इससे चारों ओर धूल ही धूल दिखाई पड़ रही थी। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बताया जा रहा है कि, पिछले 24 घंटों में यहां दो बार बारिश दर्ज की जा चुकी है। जानकारों की मानें तो बारिश के चलते गेहूं की फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है।

 

यह भी पढ़ें- होली की मस्ती के बीच अचानक बदला मौसम : कही तेज बारिश तो कहीं ओले गिरे


कई पेड़ और होर्डिंग गिरने की सूचना

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ix71b

जिले के अधिकतर इलाकों में चली धूल भरी आंधी के चलते कई इलाकों में पेड़ और होर्डिंग गिरने की खबर भी सामने आई है। हालांकि, गनीमत ये रही कि, इस तेज तूफान के कारण अबतक कही से भी किसी तरह के जान और माल के नुकसान की सूचना सामने नहीं आई है। लेकिन, इस तेज आंधी के कारण कुछ देर के लिए शहर थम सा गया था।

 

यह भी पढ़ें- होली पर बड़ा हादसा : तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 25 दिन पहले हुई थी शादी


कई जिलों का बदला मौसम

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ix761

इसके अलावा, मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में जहां एक तरफ बुधवार को सुबह से ही तीखी धूप निकली हुई थी तो वहीं शाम होते होते अचानक मौसम में बदलाव हुआ है। होली की मस्ती के बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर में झमाझम बारिश हो गई। धार जिले में भी गरज – चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं, मुरैना जिले के बामोर तहसील के दर्जनभर गांव में बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। बता दें कि, इस संबंध में मौसम विभाग ने सूबे के अधिकतर जिलों को लेकर पहले ही होली के दिन बारिश होने की संभावना बताई थी। फिलहाल, होली के मौके पर हुई बारिश ने लोगों को दिनभर की उमस और गर्मी से राहत दी है।

Hindi News / Burhanpur / मध्य प्रदेश के इस शहर में आया धूल भरा तूफान : बारिश भी दर्ज की गई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.