बुरहानपुर

केला फसल पर सीएमवी वायरस का अटैक, जुलाई में लगी फसलें प्रभावित

– किसानों को लाखों का नुकसान- केला उत्पादक किसान परेशान

बुरहानपुरSep 03, 2022 / 10:42 pm

Amiruddin Ahmad

CMV virus attack on banana crop, crops planted in July affected

बुरहानपुर. जिले के केला उत्पादक किसान एक बार फिर से सीएमवी वायरस का अटैक झेल रहे है। जुलाई माह में लगी करीब 400 हेक्टयर से अधिक फसल पर इसका असर देखने को मिल रहा है। फसलों को वायरस से बचाने के लिए कृषि विभाग के अफसरों ने खेतों का दौरा करना शुरू कर दिया।
उद्यानिकी विभाग उपसंचालक आरएनएस तोमर ने कहा कि किसानों द्वारा जुलाई माह में लगाई गई नई केला फसलों पर कुंकबर मोजेक (सीएमवी) वायरस का असर देखने को मिल रहा है। स्थानीय भाषा में किसान हरण्या रोग कहते हैं। करीब 400 हेक्टेयर केला फसल सीएमवी वायरस के कारण प्रभावित देखी जा रही है।मौसम में सुधार आएंगा तो वायरस का असर कम होगी। जिन पौधों में वायरस का असर अधिक होता है उन्हे अखाड़ कर फेंकना पड़ता है। गांवों का भ्रमण कर किसानों को फसल के बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। कृषि विभाग ने टीम ने गांव,गावं पहुंचकर किसानों के साथ चर्चा कर उन्हे फसलों को बचाने के लिए उपाए बताए गए। किसान वायरस से कम प्रभावित हुई फसलों को बचा सकते है।
इधर. टीमों ने शुरू किया सर्वे
शाहपुर, फोपनार सर्कल में आंधी तूफान के कारण केला फसलों को नुकसान हुआ है। अंधारी रैयत गांव में 55 से अधिक किसानों के खेतों में फसलों को नुकसान हुआ है। एसडीएम दीपक चौहान ने कहा कि तुरकगुराड़ा, फोपनार खुर्द, फोपनार कला सहित अन्य गांव में केला फसलें प्रभावित हुई है।राजस्व अमले की टीमें गठित कर सर्वे के लिए रवाना कर दी गई है।सर्वे पूरा होने के बाद नुकसान का आंकलन कर नियमानुसार मुआवजा राशि दी जाएगी।

Hindi News / Burhanpur / केला फसल पर सीएमवी वायरस का अटैक, जुलाई में लगी फसलें प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.