बुरहानपुर

अब आया गजब की मिठास वाला चाइनीज सीताफल

एमपी का बुरहानपुर यूं तो मीठे लजीज केलों के लिए विख्यात है पर आजकल यहां सीताफल की भी जबर्दस्त डिमांड है। यहां इन दिनों बड़े आकार के सीताफल खूब बिक रहे हैं। इन्हें चाइनीज सीताफल बताया जा रहा है और खास बात यह है कि ये बहुत रसीले और मीठे भी हैं।

बुरहानपुरDec 12, 2023 / 07:52 pm

deepak deewan

चाइनीज सीताफल

एमपी का बुरहानपुर यूं तो मीठे लजीज केलों के लिए विख्यात है पर आजकल यहां सीताफल की भी जबर्दस्त डिमांड है। यहां इन दिनों बड़े आकार के सीताफल खूब बिक रहे हैं। इन्हें चाइनीज सीताफल बताया जा रहा है और खास बात यह है कि ये बहुत रसीले और मीठे भी हैं।
बुरहानपुर और आसपास के इलाकों में बड़े आकार के सीताफल की बहार सी आई है। ये सीताफल सामान्य या देशी सीताफलों से करीब दोगुने आकार के हैं। इलाके में ये सीताफल महाराष्ट्र से आ रहे हैं। इनकी इतनी डिमांड है कि जिलेभर में 100 से अधिक व्यापारी सीताफल की बिक्री में लगे हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम यादव की पत्नी ने खोला बड़ा राज- किसने बनवाया मुख्यमंत्री!

फल व्यापारी बताते हैं कि चाइनीज सीताफलों की जबर्दस्त बिक्री हो रही है। जिलेभर में रोज करीब 4 टन सीताफल बिक रहे हैं। इतना ही नहीं, इनकी डिमांड और बढ़ रही है। दरअसल ये सामान्य सीताफलों के मुकाबले ज्यादा रस भरे और मीठे हैं इसलिए लोगों को खूब भा रहे हैं। ऐसे में महाराष्ट्र से चाइनीज सीताफलों की खेप लगातार मंगाई जा रही है।
चाइनीज सीताफलों का आकार इतना बड़ा है कुछ फल हो हाथ में ही नहीं आते। एक किलो में बमुश्किल दो या तीन सीताफल ही चढ़ते हैं। एक सीताफल करीब 350 ग्राम का है। चीन की बिजवाई होने से इन्हें चाइनीज सीताफल कहा जाता है।
हालांकि ये सीताफल बहुत मीठे और रसीले हैं। यही कारण है कि इनका स्वाद लोगों को लुभा रहा है। बुरहानपुर और आसपास के क्षेत्र में ये सीताफल ₹50 किलो के दाम में मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 17 की उम्र में ही संघ से जुड़ गए थे मोहन यादव, जानें कैसे बने सीएम

Hindi News / Burhanpur / अब आया गजब की मिठास वाला चाइनीज सीताफल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.