scriptघोड़ी पर सवार दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची, ऐसी धमाकेदार एंट्री नहीं देखी होगी, VIDEO | bride riding on horse reach groom house with wedding procession such spectacular entry would not seen video | Patrika News
बुरहानपुर

घोड़ी पर सवार दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची, ऐसी धमाकेदार एंट्री नहीं देखी होगी, VIDEO

– घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर निकली दुल्हन- नाचती गाती पहुंची दूल्हे के घर- दुल्हन की धमाकेदार एंट्री से मची धूम- अनोखी शादी का वीडियो वायरल

बुरहानपुरDec 25, 2023 / 08:17 pm

Faiz

news

घोड़ी पर सवार दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची, ऐसी धमाकेदार एंट्री नहीं देखी होगी, VIDEO

लग्न का मुहूर्त शुरू होते ही मांगलिक कार्यक्रम में शुरु हो गए हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर में एक अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला। यहां एक दुल्हन ने अपनी शादी के मंडप तक पहुंचने के लिए घोड़ी पर सवार होकर, गाजे बाजे की धुनों पर झूमते हुए धमाकेदार एंट्री ली है। ये अनोखा नजारा देखकर सारे बाराती दंग रह गए। अब इस अजब गजब शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

सूबे के बुरहानपुर में इस तरह का नजारा दिखना कोई नई बात नहीं है। यहां बेटियों को सम्मान देने के लिए बारात में घोड़ी पर दुल्हे को सवार करने की बजाय दुल्हन को भी घोड़ी पर सवार करने की परंपरा है। इसी परंपरा के तहत आस्था नाम की दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर अपने मंडप में पहुंची। इसका विडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो खासा पसंद किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें- मोहन सरकार के मंत्रियों की शपथ के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कह दी बड़ी बात, जानिए क्या कहा?


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

https://youtu.be/UPWizdWMKaE

आपको बता दें कि, सकल पंच गुजराती मोढ़ वणिक समाज और पाटीदार समाज की बेटियों को सम्मान देने के लिए इस परंपरा की शुरुआत की है। समाज की ये परंपरा काफी सालों से प्रचलित है। हालांकि, कुछ साल पहले इस परंपरा को बंद कर दिया गया था। वहीं जब नई जनरेशन की लड़कियों को इस परंपरा के बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने अपने माता-पिता यहां तक कि अपने होने वाले जीवन साथी को भी इस परंपरा को दोबारा शुरू करने के लिए राजी कर लिया। परिणाम स्वरूप लग्न के सीजन में बुरहानपुर की सड़कों पर गाजे-बाजे और डीजे के साथ दुल्हनें घोड़े पर सवार दिखाई दे रही है।

Hindi News / Burhanpur / घोड़ी पर सवार दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची, ऐसी धमाकेदार एंट्री नहीं देखी होगी, VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो