सूबे के बुरहानपुर में इस तरह का नजारा दिखना कोई नई बात नहीं है। यहां बेटियों को सम्मान देने के लिए बारात में घोड़ी पर दुल्हे को सवार करने की बजाय दुल्हन को भी घोड़ी पर सवार करने की परंपरा है। इसी परंपरा के तहत आस्था नाम की दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर अपने मंडप में पहुंची। इसका विडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो खासा पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- मोहन सरकार के मंत्रियों की शपथ के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कह दी बड़ी बात, जानिए क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
आपको बता दें कि, सकल पंच गुजराती मोढ़ वणिक समाज और पाटीदार समाज की बेटियों को सम्मान देने के लिए इस परंपरा की शुरुआत की है। समाज की ये परंपरा काफी सालों से प्रचलित है। हालांकि, कुछ साल पहले इस परंपरा को बंद कर दिया गया था। वहीं जब नई जनरेशन की लड़कियों को इस परंपरा के बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने अपने माता-पिता यहां तक कि अपने होने वाले जीवन साथी को भी इस परंपरा को दोबारा शुरू करने के लिए राजी कर लिया। परिणाम स्वरूप लग्न के सीजन में बुरहानपुर की सड़कों पर गाजे-बाजे और डीजे के साथ दुल्हनें घोड़े पर सवार दिखाई दे रही है।