बुरहानपुर

सर्दी पड़ते ही बढ़ने लगे ब्लड प्रेशर और हार्ट के मरीज, ये सावधानियां जरूर बरतें सभी लोग

25 दिन में 4800 मरीज, यह आंकड़ा केवल जिला अस्पताल का, निजी अस्पतालों में भी बढ़ रही भीड़।

बुरहानपुरNov 26, 2022 / 07:16 pm

Faiz

सर्दी पड़ते ही बढ़ने लगे ब्लड प्रेशर और हार्ट के मरीज, ये सावधानियां जरूर बरतें सभी लोग

बुरहानपुर. नवंबर के अंतिम पड़ाव में सर्दी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। इसका असर लोगों की सेहत पर दिखने लगा है। सर्दी, खंसी के साथ ब्लड प्रेशर और हार्ट के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ोतरी हुई है। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अस्पताल में पिछले 25 दिनों में यानी नवंबर माह के आंकड़ों पर गौर करें तो4829 मरीज इन समस्याओं से जुड़ी जांच के लिए अस्पताल पहुंचे है। खास बात ये है कि, ये आंकड़े सिर्फ एक जिला अस्पताल के हैं। वहीं, निजी अस्पतालों के हालात इससे अधिक गंभीर हैं।

पिछले दस दिन से सर्दी बढ़ने के साथ ही ब्लड प्रेशर के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। इससे हार्ट अटैक के मरीज भी बढ़ रहे हैं। हर दिन शासकीय और निजी अस्पतालों में लगभग 50 मरीज ऐसे आ रहे हैं, जिनका ब्लड प्रेशर सामान्य से अधिक मापा गया है।

 

यह भी पढ़ें- जीत की भूख ने गरीबी को पछाड़ा, 22 साल के युवा का कारनामा, दो साल में जीतीं 45 मैराथन


ठंड में हो रही एलर्जिक राइनाइटिस

सर्दी के मौसम में एलर्जिक राइनाइटिस भी वायरल इंफेक्शन हो रहा है। कोल्ड एक्सपोजर के कारण परेशानी शुरू होती है। खासकर उन लोगों को ज्यादा परेशान करता है जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है। ठंड शुरू होने की वजह से इस तरह की समस्या देखी जा रही है। इस तरह की परेशानी बढ़ने पर लोग अस्पताल की ओर रुख कर रहे हैं। इसमें सुबह और शाम नाक बहने या फिर छींक आने की शिकायत मरीज करते हैं।

 

यह भी पढ़ें- 22 हजार स्ट्रीट वेंडरों से हर साल होती है 2.20 करोड़ कमाई, फिर ये अवैध कैसे ?


इसलिए सर्दी में बीपी की शिकायत

एमडी डॉक्टर देवेंद्र कनासिया का कहना है कि ज्यादा सर्दी में हाथ.पैरों की नसें सिकुड़ जाती हैं, इससे खून पास करने के लिए हार्ट पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है, इससे बीपी बढ़ जाता है। इससे हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ता है। यह समस्या हर उम्र के लोगों को हो रही है। अब 24-25 साल के युवा भी इसके शिकार हो रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी में हार्ट के मरीजों को अपना विशेष ख्याल रखने की जरूरत है।


11 डिग्री तक लुढ़का पारा

लगातार न्यूनतम पारे में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। शुक्रवार रात को 11 डिग्री तक न्यूनतम पारा आंका गया। जबकि शनिवार को दिन में 30 डिग्री तक पारा पहुंचा। सुबह की धूप गुनगनी लग रही है।

 

यह भी पढ़ें- एक दिन का कलेक्टर बनेगा 9वीं कक्षा का छात्र, इस दिन संभालेंगे पदभार


ये सावधानियां भी बरतें

-खाने में नमक की मात्रा कम रखें

-रोज 20 मिनट तेज चलें तो ब्लड प्रेशर के साथ शुगर भी कंट्रोल होती है।

-शराब का सेवन न करें।

-नियमित बीपी की दवा खाते रहना चाहिए।

 

भाजपा पार्षद व एमआईसी सदस्य को कोर्ट ने सुनाई सजा, देखें वीडियो

Hindi News / Burhanpur / सर्दी पड़ते ही बढ़ने लगे ब्लड प्रेशर और हार्ट के मरीज, ये सावधानियां जरूर बरतें सभी लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.