पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। विवादित टिपण्णी के विरोध में असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कर टिपण्णी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।
यह भी पढ़े – 15 दिसंबर की रात से नहीं होंगे कोई भी शुभ काम
कल देर रात शिकारपुरा थाने में हुई थी शिकायत
एआईएमआईएम और बसपा के एसपी ऑफिस में ज्ञापन देने पहले सोमवार रात मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने भाजपा पार्षद के बेटे सुमित वारूड़े की अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर की गई टिपण्णी के खिलाफ शिकारपुरा थाने में शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में उन्होंने कहा था कि सुमित वारूड़े, बुरहानपुर का माहौल बिगाड़ने कि कोशिश कर रहा है। इसी शिकायत पर पुलिस ने भाजपा पार्षद के बेटे पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया था। अजमेर दरगाह के ऊपर विवादित टिपण्णी का मामला आग की तरह बुरहानपुर में फैल गया था जिसके बाद पुलिस थाने के बाहर और भी लोग जमा हो गए थे। इसे देखते हुए पुलिस ने बुरहानपुर में सुरक्षा को और भी कड़ा कर दिया है। यह भी पढ़े – दोस्ती…किडनैपिंग…शादी, फिर 3 राज्य घुमाकर दुष्कर्म, जानें पूरा मामला