Big smuggler : – अवैध हथियार निर्माण, क्रय-विक्रय, परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। बुरहानपुर के थाना खकनार पुलिस को अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया कि मुखबीर सूचना प्राप्त हुई ग्राम लालबलडी से बुरहानपुर रोड़ पर एक व्यक्ति ग्रे कलर का बेग लेकर जाते दिखा जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रूपेन्दरसिंह बताया। आरोपी के कब्जे के बेग को चैक करते उसमें 07 हैंडमेड देशी पिस्टल, 06 खाली मेग्जीन एवं एक मोबाईल फोन कुल किमती 160000 रुपए की है।
बुरहानपुर•Nov 27, 2024 / 06:35 pm•
Akash Dewani
Hindi News / Videos / Burhanpur / हरियाणा का बड़ा तस्कर बुरहानपुर में गिरफ्तार