बुरहानपुर

बांग्लादेश में बवाल के बीच फंसा था बुरहानपुर का छात्र, बताईं आपबीती

Burhanpur News

बुरहानपुरJul 26, 2024 / 05:19 pm

Amiruddin Ahmad

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: photo;
hw-remosaic: false;
touch: (-1.0, -1.0);
sceneMode: 8;
cct_value: 0;
AI_Scene: (0, 2);
aec_lux: 292.43042;
aec_lux_index: 0;
albedo: ;
confidence: ;
motionLevel: -1;
weatherinfo: null;
temperature: 39;

बुरहानपुर. बांग्लादेश में आरक्षण को चल रहे बवाल के बीच शहर के खैराती बाजार निवासी अदिन पिता शकील उद्दीन सिद्दीकी (21 ) छात्र सुरक्षित भारत लौट आया। गुरुवार को घर पहुंचते ही परिवार ने राहत की सांस ली। क्योकि इंटरनेट -मोबाइल सेवाएं बंद होने से कोई संपर्क ही नहीं हो पा रहा था।
छात्र अदीब उद्दीन बांग्लादेश में ढाका सेंटर इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। 2023 में एडमिशन लेने के बाद यह छात्र का सेकंड ईयर है।छात्र ने बताया कि इस समय बांग्लादेश में विद्यार्थियों के बीच आरक्षण को लेकर संघर्ष चल रहा है। कॉलेज से 5 किलोमीटर दूर पर ही आगजनी और गोलीबारी की घटना हुई थी, तभी से ही हमने अपने आप को हॉस्टल में सुरक्षित कवर कर लिया था। बवाल मचने के बाद सरकार ने मोबाइल और इंटरनेट की सेवाएं भी बंद कर दी थी, जिससे हम परिवार से भी संपर्क नहीं कर पा रहे थे। 8 दिन तक हॉस्टल में ही बंद रहे। कॉलेज से बाहर निकलने पर खतरा था, इसलिए सरकार से मदद से गुहार भी लगा रहे थे।
28 छात्रों का ग्रुप बनाकर निकले
सरकार ने ढाका में भी कर्फ्यू लगा दिया है, कुछ समय के लिए ही छूट दी जा रही है। विवाद शांत होने के बाद हमने कॉलेज से निकलने की हिमत जुटाई। रात के समय कोई हंगामा और विवाद नहीं होता था, इसलिए भारत के 28 छात्रों का ग्रुप बनाया जो उसी हॉस्टल में रहता था। भारत सरकार से मदद मांगी, लेकिन कोई सहायता नहीं मिलने पर स्वयं के रिस्क पर रात के समय एक बस की बुकिंग कर कॉलेज से निकल कर कलकत्ता बॉर्डर तक पहुंचे। जांच के बाद हमें बॉर्डर से भारत में एंट्री मिलते ही राहत मिली। सभी छात्र कोलकाता से अपने राज्यों की लाइट से घर रवाना हो गए।

Hindi News / Burhanpur / बांग्लादेश में बवाल के बीच फंसा था बुरहानपुर का छात्र, बताईं आपबीती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.