अचानक हुई घटना से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लहुलुहान हालात में गंभीर घायल व्यक्ति को सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंची। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल को कोटा रैफर कर दिया गया,जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
ट्रक की टक्कर से सीएनजी ऑटो में लगी आग, डेढ़ साल की मासूम जिंदा जली
मृतक के बैग की दुकान है। एएसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मृतक के पांच साल की बेटी है।
मच गई चीख पुकार
अचानक हुई घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों के आंखों के सामने हुए हादसे से सब दंग रह गए। चीख पुकार मच गई। घटना से परिजन सदमें में आ गए। कुछ देर के लिए हाईवे पर वाहन थम गए, जिसको भी सूचना लगी अस्पताल की ओर दौड़ पड़ा। मृतक की शादी को करीब सात साल हुए है।
बहन को ससुराल छोड़कर आ रहे बाइक सवार युवक की मौत
एक किलोमीटर दूर मिला कटा पांव
अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल लहुलुहान हो गया। एक पांव कट गया। पांव गाड़ी के आगे के हिस्से में फंस गया, जो एक किलोमीटर दूर जाकर सड़क किनारे झांड़ियों में पुलिस को मिला। मौके से वाहन चालक फरार हो गया।