बूंदी

व्यवस्थाओं को भी लगी सर्दी…

नाईट-वॉच- शहर में सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी में सैंध, कहीं एटीएम खुले तो कहीं गश्त पाइंट ही विरान-

बूंदीDec 10, 2017 / 09:06 pm

Suraksha Rajora

Sannata Pasira

बूंदी- कड़ाके की सर्दी बाजारों में समय से पहले ही सन्नाटा पसरा रही है। शीतलहर के कारण शहर में आम आवाजाही भी शाम ढलते ही कम होने लगी है। इस बीच सुरक्षा तंत्र और व्यवस्थाएं थमने की बजाय सिमट रही ह।ै शहर में व्यवस्थाओं को भी सर्दी ने जकड़ लिया है। एटीएम के बाहर सुक्षाकर्मी नही दिख रहे, तो तिराहों और चौराहों पर आम व्याक्ति की सुरक्षा चौकसी पर सन्नाटा भारी पड़ रहा है। वहीं सार्वजनिक स्थल खाली नजर आ रहें है।
Read More: जिम्मे थी सुरक्षा वो अपनी जान बचाने के लिए छिपते फिरे..


बूंदी- गिरता तापमान और सर्द होती रात के माहौल का प्रभाव आसामाजिक तत्व उठाने से बाज नही आ रहे। शहर में शनिवार की रात घटना के बाद पत्रिका टीम ने रात की व्यवस्थाओ के जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा और चौकसी पर सर्दी भारी पड़ती नजर आई। बैंक सहित एटीएम की सुरक्षा संभालने वाले शीतलहर से खुद को बचाते नजर आए। वहीं गश्त भी बेअसर नजर आई चौकसी के लिए निर्धारित पाइंटो पर भी रात होते ही सन्नाटा पसरने लगा है। विशेषकर बस स्टेंड और रेल्वे स्टेशन के आसपास सुरक्षा जवान नजर नही आए।
Read More: फाइनेंस कंपनी पर चोरो ने बोला धावा तोड़े ताले, ले उड़े छह लाख, शातिर नकाबपोश बदमाशो ने दी वारदात को अंजाम


यहां ऐसे हालात-
रात करीब 11.30 बजे बस स्टैण्ड पर सन्नाटा पसरा नजर आया। सर्द मौसम में यहां यात्री भी कम थे। देर रात तक यहां बसों का आना जाना लगा रहता है। उसके बाद अल सुबह से फिर क्रम शुरू हो जाता है। इसके बाद भी यहां पर यात्री सुरक्षा को लेकर एक भी पुलिसकर्मी नही दिखा।
Read More: बूंदी कोर्ट में फायरिंग के साथ ही खुल गई राजस्थान पुलिस के दावो की पोल

जिला मुख्यालय पर पुलिस की पुख्ता गश्त शनिवार रात को फिर फेल हो गई। शहर के बायपास रोड मुख्य सड़क पर स्थित बजाज फाइनेंस लिमिटेड में देर रात को दरवाजे व ताले तोड़कर घुसे चोर लगभग छह लाख रुपर लेकर फरार हो गए। सूचना पर बैंक कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए चोर निकल गए। पूरी रात पुलिस की गाडिय़ां इधर से उधर दौड़ती रही। रविवार शाम तक भी पुलिस के हाथ खाली रहे।
 

 

Hindi News / Bundi / व्यवस्थाओं को भी लगी सर्दी…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.