गर्मी का असर तेज होते ही क्षेत्र में पानी की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। लोगों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। ऐसे में ग्रामीण पंचायत प्रशासन के खिलाफ होते जा रहे हैं। ऐसा ही वाकया भजनेरी पंचायत के चिता का झोपड़ा में देखने को मिला। जहां ग्रामीणों ने वार्ड पंच को ट्रैक्टर से उतारकर उसी से बांध दिया और चूडियां पहना दी।
आक्रोषित ग्रामीणों ने रस्सी से बांधा वार्ड पंच को बूंदी के भजनेरी पंचायत क्षेत्र के चिता का झोपड़ा में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण इतने ज्यादा परेशान हो गए की उन्होंने आक्रोश में आकर गांव के वार्ड पंच को ही रस्सियों से ट्रैक्टर के सहारे बांध दिया और पंच के हाथों में चूड़ियां पहना दी। दरअसल, यहां पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित पुरुष व महिलाएं शनिवार को गांव के मुख्य मार्ग पर पानी के खाली बर्तन लेकर बैठ गए। इसी दौरान वहां वार्ड पंच फोरूलाल ट्रेक्टर लेकर जा रहा था। ग्रामीणों ने वार्ड पंच को जबरदस्ती ट्रेक्टर से उतारकर उसे ट्रेक्टर के बांध दिया और पानी की समस्या को लेकर समाधान की मांग की। जब पंच की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला तो वहां पर उपस्थित महिलाओं ने रोष जताते हुए मटकियां फोड़ी और वार्ड पंच को चूडियां तक तक पहना दी।
पेयजल की समस्या से परेशान हैं ग्रामीण
ग्रामीण देवलाल मीणा, बाबूलाल मीणा, मोहनलाल मीणा व राजूलाल का कहना था कि गांव में 28 मार्च को पानी के लिए टैंकर लगाया था, जो एक दिन छोड़कर एक दिन आ रहा था। 31 मार्च से वह भी पूरी तरह से ही बन्द हो गया। इससे पेयजल की समस्या गहरा गई है। बाद में ग्रामीणों ने वार्ड पंच को खोलकर रवाना कर दिया है। सरपंच प्रसन्न बाई बैरवा ने बताया कि ग्रामीणो के लिए पानी का टैंकर लगाया गया था। उसके बन्द होने की जानकारी नहीं है। उसे फिर से शुरू करवाया जाएगा।
ग्रामीण देवलाल मीणा, बाबूलाल मीणा, मोहनलाल मीणा व राजूलाल का कहना था कि गांव में 28 मार्च को पानी के लिए टैंकर लगाया था, जो एक दिन छोड़कर एक दिन आ रहा था। 31 मार्च से वह भी पूरी तरह से ही बन्द हो गया। इससे पेयजल की समस्या गहरा गई है। बाद में ग्रामीणों ने वार्ड पंच को खोलकर रवाना कर दिया है। सरपंच प्रसन्न बाई बैरवा ने बताया कि ग्रामीणो के लिए पानी का टैंकर लगाया गया था। उसके बन्द होने की जानकारी नहीं है। उसे फिर से शुरू करवाया जाएगा।