बूंदी. लोकसभा ओम बिरला ने शहर की नवल सागर झील किनारे अल सुबह लोगों के साथ बूंदी के समग्र विकास को लेकर चर्चा की। लोकसभा अध्यक्ष ने शहर के प्रबुद्धजनों और गणमान्य नागरिकों से बूंदीवासियों को मूलभूत सुविधाओं की व्यापक उपलब्धता तथा शहर के क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को लेकर बातचीत की और संचालित विकास परियोजनाओं को शीघ्र धरातल पर लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को गति देने के संबंध अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष जयपुर की ओर रवाना हो गए। इस दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर भी साथ रहे।
चर्चा के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहर में बालचंदपाड़ा एवं नाहर का चौहट्टा क्षेत्र में गर्मी के मौसम में उत्पन्न होने वाली अनियमित विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए जीएसएस का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जीएसएस का कार्य शुरू करवाया जाएगा, इससे क्षेत्रवासियों की विद्युत संबंधी समस्या का स्थाई समाधान होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि पुराने शहर के हेरिटेज लुक को यथावत रखने के लिए बिजली के झूलते तारों को अण्डरग्राउण्ड करवाने का कार्य किया जाए।
उन्होंने कहा कि बूंदी शहर पर्यटन विकास की हर संभावना से परिपूर्ण है। रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी सुविधा का शुरू की गई है। निश्चित रूप से आने वाले दिनों में रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व देश का सर्वश्रेष्ठ टाइगर रिजर्व बनेगा। उन्होंने कहा कि बूंदी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। योजनाबद्ध तरीके से हो रहे विकास कार्यों से बूंदी पर्यटन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा।
आकर्षण बनेगी बूंदी की नवलसागर झील
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि नवल सागर झील में सौंदर्यकरण कार्य से आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झील में गिरने वाले गंदे पानी की समस्या का समाधान करने के उपरांत झील के सभी कार्य करवाए जाएंगे। साथ ही दधिमति मंदिर तक झील के कैचमेंट एरिया का पक्का करवाने का कार्य भी होगा। उन्होंने कहा कि नवल सागर झील में होने वाले विकास कार्यों से आने वाले दिनों में यह झील आमजन के साथ ही देशी विदेशी सैलानियों के लिए मुख्य आकर्षण के रूप में पहचानी जाएगी। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक डोगरा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल सहित गणमान्य नागरिक एवं शहरवासी मौजूद रहे।
शोकसभा में हुए शामिल
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने बूंदी प्रवास के दौरान पूर्व जिला प्रमुख नेता राकेश बोयत के निवास पर पहुंचकर गत दिनों हुए उनकी मां के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्ति कर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया।