17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूंदी

Video : महिला को डायन बताकर यातना देने के 6 आरोपी गिरफ्तार

हिण्डोली. थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोकुलपुरा में 24 नवंबर को पेट दर्द से पीडि़त महिला को डायन बता भाले से दागने के मामले में शनिवार को छह जनों को गिरफ्तार किया है।

Google source verification

हिण्डोली. थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोकुलपुरा में 24 नवंबर को पेट दर्द से पीडि़त महिला को डायन बता भाले से दागने के मामले में शनिवार को छह जनों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी बाबूलाल निवासी कांसहाली, ताराचन्द, मोहनीबाई ,टोनाबाई , गौराबाई ,सोनाबाई, निवासी कांसहाली (गुढागोकुलपुरा) पुलिस थाना हिण्डोली को गिरफ्तार किया है। फरियादिया निवासी भाव का गुढा पुलिस थाना हनुमान नगर जिला शाहपुरा ने एक तहरीर रिपोर्ट दी कि उसकी छोटी बहन की लडक़ी राधा निवासी भवानीपुरा का पेट पिछले काफी दिनों से दर्द कर रहा था, किसी ने उसको कहा कि कासांआली गांव में एक स्थान पर उसका उपचार हो जाएगा, वह आज से करीब 15 दिन पहले वहां देवता के स्थान पर रही। वापस 24 नवंबर को गई थी। जहां पर रात्रि 10 बजे बाबूलाल रेगर निवासी खासआली, सोना देवी मीणा और गौरी देवी मीणा व छीतरलाल मीणा की पत्नी व उसके बेटे की बहु ने ही गर्म लोहे के भाले से शरीर पर जगह जगह डायन निकालने की नियत से जला दिया। और प्रताङित किया। दूसरे दिन 25 को सुबह 7 बजे से पांचों ने अमानवीय यातना दी। 26 नवंबर को उपचार के लिए जहाजपुर लेकर गया, जहां निजी अस्पताल करवाया।

एसपी व एएसपी पहुंचे
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा सहित कई अधिकारी शनिवार को कासहाली का झौपड़ा पहुंचे। वहां पर घटनास्थल का जायजा लिया। आरोपियों से पूछताछ की। पुलिस अधिकारी इस मामले को अंधविश्वास से जोडकऱ जांच कर रहे है।

जयपुर में होगा उपचार
घटना क्रम के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कैंप कार्यालय से महिला को कोटा प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है। इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय की निगरानी में पीडि़ता के इलाज के लिए परिजनों को विश्वास दिलाया गया है। उनकी देखरेख में यह जयपुर में पीडि़ता का इलाज शुरू हो गया है।

पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें से शनिवार को 6 आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
पवन कुमार मीणा, थाना प्रभारी हिण्डोली।