script30 करोड़ से उपजिला चिकित्सालय व ट्रोमा सेंटर भवन बना रहे, चिकित्सक नहीं लगाए | Patrika News
बूंदी

30 करोड़ से उपजिला चिकित्सालय व ट्रोमा सेंटर भवन बना रहे, चिकित्सक नहीं लगाए

चिकित्सा विभाग 30 करोड़ की लागत के उपजिला चिकित्सालय व ट्रोमा सेंटर भवनों का निर्माण कार्य करा रही है। जबकि चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं की जा रही।

बूंदीAug 07, 2024 / 08:19 pm

पंकज जोशी

30 करोड़ से उपजिला चिकित्सालय व ट्रोमा सेंटर भवन बना रहे, चिकित्सक नहीं लगाए

नैनवां. एनएच 148डी पर चल रहा उपजिला चिकित्सालय व ट्रोमा सेंटर का निर्माण।

नैनवां. चिकित्सा विभाग 30 करोड़ की लागत के उपजिला चिकित्सालय व ट्रोमा सेंटर भवनों का निर्माण कार्य करा रही है। जबकि चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं की जा रही। नैनवां में एनएच 148 डी पर आवंटित भूमि पर 28 करोड़ 47 लाख की लागत से उपजिला चिकित्सालय के भवन का निर्माण का चिकित्सा विभाग ने 29 सितंबर 2023 को कार्यादेश जारी किया था। तब से ही भवन निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसका कार्य 9 जनवरी 2025 तक पूरा होना है। विभाग द्वारा एक करोड़ 46 लाख की लागत से ट्रोमा सेंटर भवन का निर्माण के लिए आठ अगस्त 2023 को कार्यादेश जारी किया था। ट्रोमा सेंटर भवन का भी निर्माण चल रहा है।
एक ही चिकित्सक….
चिकित्सकों का अभाव दूर नहीं हो पा रहा। मरीजों का दर्द समझने वाला कोई नहीं है। चिकित्सक नहीं होने हर दिन मरीजों को परेशान होना पड़ रहा। उपजिला चिकित्सालय में मंगलवार सुबह 11 बजे तक पांच सौ से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंच चुके थे। चिकित्सालय में दो में से एक ही चिकित्सक ही होने से आउट डोर के बाहर 15 से 20 किमी दूर गांवों से उपचार के लिए चलकर आए मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई थी।
मरीजों ने बयां किया दर्द
पाई गांव की जसोदा, आंव का खेड़ा की ब्रह्मा बाई, धीरपुर की प्रेमबाई, बाछोला की मेवा बाई, बडौली की आशा, रालड़ी की मीरा, कोरमा की मंजू, मानपुरा की आरती, भोमपुरा के हरलाल, सुन्थली के विकास, गभीरा के रोडूलाल, हमीरपुरा के पिंटू सहित अन्य गांवों से आए मरीजों ने बताया कि रिमझिम बरसात के बीच उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचे। यहां पर एक एक ही चिकित्सक होने से दो घण्टे से कतार में खड़े है। अभी उनकी बारी नहीं आई है।
सीएमएचओ निरीक्षण करने आए
राजस्थान पत्रिका द्वारा चला रखे हाल-ए-अस्पताल अभियान को लेकर लगातार प्रकाशित हो रही चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं को देखने के लिए सोमवार को सीएमएचओ डॉ ओपी सामर उपजिला चिकित्सालय पहुंचे। सीएमएचओ ने प्रमुख चिकित्साधिकारी से चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी की कमी के साथ ही लेबर रूम, वार्ड में भर्ती रोगियों, आउटडोर, ब्लड स्टोरेज यूनिट, डायलेसिस मशीन की स्थिति की तथ्यात्मक रिपोर्ट ली।

Hindi News / Bundi / 30 करोड़ से उपजिला चिकित्सालय व ट्रोमा सेंटर भवन बना रहे, चिकित्सक नहीं लगाए

ट्रेंडिंग वीडियो