बूंदी

चोरी के दो आरोपी और गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध

थाना क्षेत्र के दुगारी गांव में व्यापारी ओमप्रकाश जैन के मकान में हुई 80 लाख के जेवरात व नकदी चोरी करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।

बूंदीJan 11, 2025 / 12:22 pm

Narendra Agarwal

चोरी के दो आरोपी

नैनवां . थाना क्षेत्र के दुगारी गांव में व्यापारी ओमप्रकाश जैन के मकान में हुई 80 लाख के जेवरात व नकदी चोरी करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।
थानाधिकारी कमलेश शर्मा ने बताया कि वारदात में शामिल दो और आरोपियों हिण्डोली थाना क्षेत्र के मांगली कला निवासी अशोक उर्फ दीपक बैरवा व केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के कमोलर गांव निवासी हाल निवासी बूंदी के लंकागेट बर्फ फेक्ट्री के पीछे रहने वाले अजय मीणा को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है। वारदात करने के आरोप में 6 आरोपियों सुरेशकुमार, राकेश उर्फ गुड्डू, दीपक, खुशराम, अजय व राजेश उर्फ राजू को बुधवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया था जो पुलिस रिमांड पर चल रहे है। नववर्ष पर एक जनवरी को व्यापारी परिवार के साथ धार्मिक स्थलों के दर्शन करने गया था। पीछे से रात को मकान में चोरी वारदात हो गई थी।पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त तीन वाहन जब्त कर चुकी है।

Hindi News / Bundi / चोरी के दो आरोपी और गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.