बूंदी

राजस्थान में दर्दनाक हादसा: कार को तीन बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, 2 लोगों की मौत

हिण्डोली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 तालाब गांव बायपास के निकट बुधवार शाम को एक कार चालक ने सामने आ रही तीन मोटरसाइकिलों के टक्कर मार दी, टक्कर जबरदस्त होने से दो जनों की मौत हो गई।

बूंदीDec 22, 2022 / 10:44 am

Santosh Trivedi

कार को तीन बाइक की जबरदस्त भिड़ंत

बूंदी। हिण्डोली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 तालाब गांव बायपास के निकट बुधवार शाम को एक कार चालक ने सामने आ रही तीन मोटरसाइकिलों के टक्कर मार दी, टक्कर जबरदस्त होने से दो जनों की मौत हो गई। वहीं चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से तीन घायलों को कोटा रेफर किया गया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिस के अनुसार शाम को ग्राम पंचायत विजयगढ़ के मोजियों का झोपड़ा निवासी महावीर मीणा (40), तेरह वर्षीय बालक राकेश मीणा व अन्य मोटरसाइकिल पर सवार होकर बूंदी से गांव की ओर आ रहे थे। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर बड़ा नयागांव कुकड़ा डूंगरी निवासी कालू लाल रैगर व तीसरी मोटरसाइकिल पर बूंदी निवासी अमित धारवाल भी आ रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग तालाब गांव से सथूर तक वनवे हो रहा था।

 

तभी हिण्डोली से बूंदी की ओर एक कार चालक तेज गति से जा रहा था। कार तीनों मोटरसाइकिल के टक्कर मारती हुई निकल गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि तीनों मोटरसाइकिल में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए। एक का पैर कट गया। सभी घायल सड़क के बीच में पड़े रहे । घटनास्थल पर महावीर मीणा निवासी विजयगढ़ की मौत हो गई उसके शव को हिण्डोली चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया।

बाद में बंदियों की गाड़ी वहां से गुजर रही थी। उनमें घायलों को डालकर बूंदी चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि राकेश मीणा पुत्र प्रधान मीणा ने बूंदी चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि घायलों में मनीषा, विमला निवस विजयगढ़, अमित धारवाल निवासी बूंदी, कालू लाल रैगर निवासी कुकड़ा डूंगरी गंभीर रूप से घायल हैं। जहां से विमला, अमित व कालूलाल को कोटा रैफर कर दिया।

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान की युवती की नवी मुंबई में हत्या! ब्रिज से लटका मिला शव

 

कई वाहन चालक देखते निकल गए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक एक साथ तीन मोटरसाइकिलों के टक्कर मारता हुआ निकल गया। बाद में चालक कार को घटनास्थल के पास छोड़कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के बाद सभी घायल कुछ देर के लिए सड़क पर पड़े रहे ।वहां से निकलने वाले वाहन चालकों ने उन्हें चिकित्सालय में पहुंचाने की जहमत तक नहीं की। बाद में पुलिस की बंदियों की गाड़ी में घायलों को डालकर बूंदी चिकित्सालय पहुंचाया गया। इसमें तालाब गांव के ग्रामीणों ने भी मदद की।

 

1 घंटे तक रहा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम
दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर जाम लग गया, जिससे बूंदी व हिण्डोली की ओर वाहनों की कतारें लग गई। हिण्डोली पुलिस को जानकारी लगने पर एसआई गिरधर सिंह जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद वाहनों को निकाला। करीब 1 घंटे बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बहाल हो पाया।

 

यह भी पढ़ें

भुंगरा गैस सिलेंडर त्रासदी: अब मृतक के परिजनों को 17 की जगह मिलेंगे 20 लाख रुपए

 

बुधवार शाम को एक कार चालक द्वारा तीन मोटरसाइकिल की टक्कर मारने से दो जनों की मौत हो गई। 4 जने घायल हो गए। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था।पुलिस ने रास्ता बहाल करवा करवाया। सभी घायलों को कोटा रेफर कर दिया है । पुलिस ने कार जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

गिरधर सिंह, एसआई थाना हिंडोली

Hindi News / Bundi / राजस्थान में दर्दनाक हादसा: कार को तीन बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, 2 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.