बूंदी

Bundi News: राजस्थान में बाघ की तस्करी! मिला बाघिन का कंकाल, शावक भी गायब

Rajasthan News: बाघिन ने अपने शेष बचे दो मादा शावकों के साथ अधिकतर रामगढ़ महलों और मेज नदी किनारे के जंगल को ही अपनी टेरेटरी बना रखी थी। बाघिन व उसका एक शावक करीब एक माह से कैमरा ट्रेप में नहीं आ रहे थे।

बूंदीOct 24, 2024 / 11:52 am

Akshita Deora

Skeleton Of Tigress RVT 2 Found: राजस्थान में चौथे टाइगर रिजर्व के रूप में दो साल पहले अस्तित्व में आए रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में बाघिन आरवीटी 2 का कंकाल मिला। बाघिन के अवशेषों का बूंदी में मेडिकल बोर्ड से परीक्षण करवाया गया। बाघिन के साथ रह रहे करीब डेढ़ साल के दो मादा शावकों में से एक शावक भी एक माह से कैमरा ट्रेप में नहीं आ रहा है, जिससे वन विभाग की लचर टाइगर ट्रेकिंग सामने आ गई है।
यह भी पढ़ें

Mandi News: भामाशाह मंडी में 20 हजार बोरी जिंस भीगा, वेदर सर्कुलेशन सिस्टम ने बदला मिजाज

जानकारी अनुसार बाघिन ने अपने शेष बचे दो मादा शावकों के साथ अधिकतर रामगढ़ महलों और मेज नदी किनारे के जंगल को ही अपनी टेरेटरी बना रखी थी। बाघिन व उसका एक शावक करीब एक माह से कैमरा ट्रेप में नहीं आ रहे थे। लंबे समय से बाघिन का मूवमेंट नहीं होने से वन विभाग ने तीन चार दिन से विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया, जिस पर सोमवार देर शाम को कोर क्षेत्र के बांद्रा पोल इलाके के गोरधन पहाड़ में रेडियो कॉलर नजर आया तथा पास जाकर देखने पर बाघिन की हड्डियां मिली। हालांकि बाघिन के नाखून व दांत सहित सभी अंग हड्डियों के रूप में मौजूद थे। बाघिन के कंकाल का बूंदी स्थित उपवन संरक्षक कार्यालय में तीन पशु चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम कर जांच के लिए नमूने लिए। इस दौरान कोटा के मुख्य वन संरक्षक एवं रामगढ़ के फील्ड डायरेक्टर रामकरण खैरवा सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Bundi / Bundi News: राजस्थान में बाघ की तस्करी! मिला बाघिन का कंकाल, शावक भी गायब

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.