18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नैनवां उपजिला चिकित्सालय में लगाए तीन विशेषज्ञ चिकित्सक

विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी झेल रहे नैनवां उपजिला चिकित्सालय को शिशु रोग, सर्जरी व अस्थि रोग के तीन और विशेषज्ञ चिकित्सक मिल गए।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jul 09, 2025

नैनवां उपजिला चिकित्सालय में लगाए तीन विशेषज्ञ चिकित्सक

नैनवां उपजिला चिकित्सालय

नैनवां. विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी झेल रहे नैनवां उपजिला चिकित्सालय को शिशु रोग, सर्जरी व अस्थि रोग के तीन और विशेषज्ञ चिकित्सक मिल गए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पदस्थापित किए तीन तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों में से दो विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण भी कर लिया। तीन चिकित्सक और लगाने के बाद चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की संख्या पांच हो गई है। चिकित्सालय में शिशु रोग, सर्जरी व अस्थि रोग के उपचार की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।

चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा ने चार जुलाई को आदेश जारी कर कनिष्ठ सर्जन डॉ. राहुल भंवरिया को व पांच जुलाई को आदेश जारी कर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश मालव व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल मीणा को नैनवां उपजिला चिकित्सालय में पदस्थापित किया है। डॉ. नरेश मालव व डॉ. राहुल ने मंगलवार को पदभार भी ग्रहण कर लिया। दो विशेषज्ञ चिकित्सक पहले ही लगा दिए थे, जिससे चिकित्सालय में पांच विशेषज्ञ चिकित्सक हो गए।