बूंदी

तीस जवानों ने खंगाले सवा तीन सौ कैमरे तब पकड़े जा सके छह आरोपी

नैनवां थाना क्षेत्र के दुगारी गांव में एक घर से हुई लाखों रुपए की नकबजनी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात के आठ दिन बाद घटना को कारित करने वाले 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि मुख्य आरोपी अशोक बैरवा व जगन गुर्जर समेत अन्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

बूंदीJan 10, 2025 / 12:02 pm

Narendra Agarwal

नैनवां. दुगारी चोरी के आरोपियों को पैदल न्यायालय लेकर आती पुलिस।

बूंदी. नैनवां थाना क्षेत्र के दुगारी गांव में एक घर से हुई लाखों रुपए की नकबजनी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात के आठ दिन बाद घटना को कारित करने वाले 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि मुख्य आरोपी अशोक बैरवा व जगन गुर्जर समेत अन्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त तीन वाहन को भी जब्त किया है। पुलिस नकदी व आभूषण बरामद करने के प्रयास में जुटी हुई है। वारदात लेन देन को लेकर हुई बताई। इधर,वारदात का खुलासा करने से पूर्व रात को ङ्क्षहडोली थाना क्षेत्र में एक आरोपी की महिला द्वारा पुलिस पर आरोप लगाने के मामला सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि 2 जनवरी को पीडि़त ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दी कि वो परिवार सहित जहाजपुर दर्शन करने गए हुए थे। पीछे से मकान सूना था। रात के करीब डेढ़ बजे चोर टेंट वाली सीढ़ी लगाकर घर के अंदर घुसे और चैनल गेट का ताला तोड़ सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों की केबल तोड़ी व अंदर दो कमरों के ताले तोडकऱ उनके अंदर रखी दो अलमारियों के तालों को खोलकर उनमें रखे 65 तोला सोना चोरी करके ले गए। जिसमें 40 तोला तो पुश्तैनी था व बाकी 25 तोला पुत्री की थी। साथ ही 20 किलो स्वयं की चांदी व 6 किलो दूसरे की अमानत के तौर पर रखी हुई थी एंव साढ़े चार लाख रुपए मंदिर के व चार लाख रुपए स्वयं के थे जिसे चोर चुुराकर ले गए। पीडि़त ने मोबाइल में घर का कैमरा चैक करने पर वारदात का पता चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर घटना की जानकारी जुटाई।
परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक समेत आला अफसर घटना स्थल पर पहुंचे और एमओबी,एफएसएल व साइबर टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। गठित टीम ने आसपास के पास सीसीटीवी कैमरे खंगाले ओर वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपी नैनवां के दुगारी निवासी सुरेश कुमार वर्मा, राजेश उर्फ राजू वर्मा, ङ्क्षहडोली के हनुमान जी का झोपड़ा निवासी राकेश उर्फ गुड्डू कहार, सुखपुरा निवासी खुशराम गुर्जर,तालेड़ा के अकतासा निवासी दीपक बैरवा व खेडला निवासी आरोपी अजय ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त दो चौपहिया व एक दुपहिया वाहन जब्त करने में सफलता मिली है। वारदात खोलने में अहम भूमिका हेढ कांस्टेबल टीकमचंद की रही है।
कई जिलों में दी दबिश
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के निर्देशन एवं वृत्ताधिकारी राजूलाल के सुरपरविजन में टीम गठित की गई। नैनवां थानाधिकारी कमलेश कुमार शर्मा ने अपने जाप्ते के साथ दबलाना, ङ्क्षहडोली, बसोली व बूंदी से गुजरने वाले सडक़ मार्गों पर स्थित होटल, ढाबों व दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटैज चैक किए। इसमें तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस को पता चला कि एक संदिग्ध कार दुगारी से बूंदी के सदर थाना क्षेत्र में हाइवे के पास होने की सूचना पर टीम ने जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पता था पीडि़त देवदर्शन पर जाएगा
पुलिस ने बताया कि परिवादी ओमप्रकाश का कुछ समय पूर्व आरोपी सुरेश कुमार से दुकान के सामान को लेकर कहासुनी हो गई थी। परिवादी की दुगारी में परचूनी की दुकान है और उसने देख लेने की धमकी दी थी। आरोपी सुरेश जानता था कि परिवादी ओमप्रकाश हर वर्ष नए साल पर जैन मंदिर के दर्शन करने जाता है और उस दिन वो जहाजपुर चला गया और रात को वापस घर नहीं आता है। आरोपी ने परिवादी के घर से चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। उसमें अपने भतीजे आरोपी राजेश उर्फ राजू वर्मा एक तारीख को बदमाशों को रिपेयङ्क्षरग की दुकान पर बुलाया और पहले दिन भर घर के बाहर की रैकी करवाई और रात को वारदात को अंजाम दे दिया।

Hindi News / Bundi / तीस जवानों ने खंगाले सवा तीन सौ कैमरे तब पकड़े जा सके छह आरोपी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.