बूंदी

राजस्थान में यहां इतनी भयंकर बारिश की दो घंटे में ही भर गया बांध, डेढ़ फीट ओवरफ्लो हो गया, बाढ़ के हालात, सुरक्षित जगह जा रहे लोग

Rajasthan News: इस भारी बारिश का प्रभाव कनकसागर बांध पर साफ तौर पर देखा जा सकता है, जहां बांध से डेढ़ फीट ऊँची चादर बह रही है।

बूंदीSep 04, 2024 / 11:53 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan Rainfall News: राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवां में हाल ही में हुई जोरदार बारिश ने क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है। रात भर लगातार हुई बारिश के परिणामस्वरूप, महज दो घंटों में पौने चार इंच पानी गिर चुका है। इस भारी बारिश का प्रभाव कनकसागर बांध पर साफ तौर पर देखा जा सकता है, जहां बांध से डेढ़ फीट ऊँची चादर बह रही है।
कनकसागर बांध, जिसका कुल भराव 10 फीट है… में 11.6 फीट की आवक के कारण 1.5 फीट का ओवरफ्लो हो रहा है। इस ओवरफ्लो के कारण पानी गांव में घुस गया है और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गांव के चारों ओर के रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे निचली बस्तियों, मुख्य बाजार और आसपास के घरों में पानी भर गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने इस संकट से निपटने के लिए अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की है।
सुवानिया गांव में भी तालाब का पानी वेस्टवेयर से बाहर निकलकर गांव में प्रवेश कर गया है, जिससे वहां भी बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। नैनवां-दुगारी मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी भेरू जी के पास सड़क पर पानी भरने के कारण आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है और गांव एक प्रकार से टापू बन गया है।

Hindi News / Bundi / राजस्थान में यहां इतनी भयंकर बारिश की दो घंटे में ही भर गया बांध, डेढ़ फीट ओवरफ्लो हो गया, बाढ़ के हालात, सुरक्षित जगह जा रहे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.