बूंदी

पांच दिन से बिजली गुल, देर शाम आठ बजे लगाया जाम, निगम ने नौ बजे दो ट्रांसफार्मर भेजे

ट्रांसफार्मर जला होने से रजलावता गांव में पांच दिन से अंधेरे में होने परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार रात आठ बजे हाइवे बायपास से नैनवां आ रहे सर्विस रोड पर रजलावता के बस स्टैंड पर जाम लगा दिया

बूंदीOct 12, 2024 / 12:15 pm

Narendra Agarwal

नैनवां। रात को रजलावता के बस स्टैंड पर जाम लगाकर बैठे ग्रामीण।

नैनवां. ट्रांसफार्मर जला होने से रजलावता गांव में पांच दिन से अंधेरे में होने परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार रात आठ बजे हाइवे बायपास से नैनवां आ रहे सर्विस रोड पर रजलावता के बस स्टैंड पर जाम लगा दिया, जिससे सर्विस रोड वाहनों की कतार लग गई। जेवीवीएनएल द्वारा रात को ही गांव में ट्रांसफार्मर भेजने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।

रजलावता पंचायत के सरपंच रामस्वरूप के नेतृत्व में रात आठ बजे गांव के बस स्टैंड पर पहुंचकर जाम लगा दिया और सडक़ पर धरना देकर बैठ गए। ग्रामीणों ने बताया कि जेवीवीएनएल के अधिकारियों को चार दिन से जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग करते आ रहे है। बिजली बंद होने से पानी का संकट बना हुआ है। रात को मच्छरों से परेशान हो रहे है।
जाम की सूचना पर नैनवां थाने से एएसआई रमेशचन्द मौके पर पहुंचे। इसी बीच जेवीवीएनएल द्वारा गांव में बिजली चालू करने के लिए जले ट्रांसफार्मर की जगह दस-दस केवीए के दो नए ट्रांसफार्मर भेज कर जेवीवीएनएल के कर्मचारियों द्वारा ट्रांसफार्मर लगाना शुरू किया उसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।

Hindi News / Bundi / पांच दिन से बिजली गुल, देर शाम आठ बजे लगाया जाम, निगम ने नौ बजे दो ट्रांसफार्मर भेजे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.