बूंदी

डेढ़ करोड़ की लागत से बने अस्पताल में एक वर्ष से चिकित्सक नहीं

क्षेत्र के ग्राम देव जी का थाना में एक वर्ष से चिकित्सक नहीं होने से यहां पर आने वाले रोगियों को उपचार में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बूंदीDec 16, 2024 / 07:02 pm

पंकज जोशी

हिण्डोली.देवजी का थाना में स्थित चिकित्सालय भवन।

हिण्डोली. क्षेत्र के ग्राम देव जी का थाना में एक वर्ष से चिकित्सक नहीं होने से यहां पर आने वाले रोगियों को उपचार में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार देवजी का थाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत एक वर्ष चिकित्सक का पद रिक्त चल रहा है। ऐसे में यहां पर आने वाले रोगी एक सेकंड ग्रेड कंपाउंडर के भरोसे चल रहे हैं। यहां पर ब्लॉक सीएमएचओ के द्वारा तीन माह के लिए आकोदा से चिकित्सक को लगाया गया था, लेकिन एक माह पहले उसे हटाकर वापस आकोदा लगा दिया गया है, जिससे यहां की स्थिति और खराब हो गई है। यहां पर आने वाले रोगियों को कंपाउंडर हिण्डोली या बूंदी के लिए रेफर कर देते हैं।
प्रतिनियुक्ति ने बढ़ाई परेशानी
देव जी का थाना में गत वर्ष करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बनकर तैयार हुआ था ।जिसमें चिकित्सालय शिफ्ट कर दिया, लेकिन यहां पर चिकित्सक की कमी के चलते हैं रोगी परेशान हो रहे हैं। यहां पर प्रथम श्रेणी कंपाउंड का भी अन्यत्र प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण 2 सेकंड ग्रेड के कंपाउंडर के भरोसे चिकित्सालय संचालित हो रहा है। कंपाउडर का कहना है कि यहां का आउटडोर 70 से 80 रोगियों का प्रतिदिन का है। साधारण रोगियों को दवा वगैरा दे देते हैं, बाकी को बूंदी या हिण्डोली के लिए रेफर कर देते हैं।
दवाइयां हो रही है एक्सपायर
राज्य सरकार द्वारा चिकित्सालय में निशुल्क दवा वितरण व्यवस्था के तहत देव जी का थाना चिकित्सालय में आने वाली दवाइयां चिकित्सक के अभाव में एक्सपायर हो रही है। चिकित्सालय सूत्रों ने बताया कि जो दवा एक चिकित्सक लिखता है। वह दवा कंपाउंडर या अन्य नहीं लिख पाते हैं। ऐसे में यहां पर पड़ी दवाए खराब हो रही है,जिससे सरकार को काफी नुकसान होता है।
देव जी का थाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक का पद एक वर्ष से रिक्त चल रहा है।यहां पर दो-तीन महीने से आकोदा से चिकित्सक की व्यवस्था करवाई थी, लेकिन एक माह पहले उसे वापस भिजवा दिया गया है। उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। यहां पर अन्यत्र से चिकित्सक लगाने की प्रयास किए जा रहे हैं।
डॉक्टर राकेश मंडोवरा, ब्लॉक सीएमएचओ हिण्डोली।
देव जी का थाना में चिकित्सालय भवन नया है। यहां पर सभी प्रकार की सुविधा है, लेकिन चिकित्सक नहीं होने से रोगी परेशान हो रहे हैं।रोगियों को भीलवाड़ा जिले में भी उपचार के लिए जाना पड़ता है।
दिनेश शर्मा, समाजसेवी, देवजी का थाना।
यहां पर सेकंड ग्रेड कंपाउंडर के कार्यरत होने के कारण गंभीर रोगियों का उपचार करने में समस्या रहती है। यहां पर आने वाले दुर्घटना में घायल व रोगियों का उपचार में परेशानी होती है।
गिर्राज मीणा, कंपाउंडर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवजी का थाना।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / डेढ़ करोड़ की लागत से बने अस्पताल में एक वर्ष से चिकित्सक नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.