बूंदी

युवक ने बनाई वैकल्पिक पुलिया, बच्चो को विद्यालय जाने में होंगी आसानी

आकोदा गांव के दर्जनों किसानों के खेतों से जोड़ने वाले रास्ते पर गांव के युवक नन्दकिशोर सराधना ने बालाजी के खाळ में वैकल्पिक पुलिया बनाकर रास्ता सुचारू शुरू कर दिया।

बूंदीOct 13, 2024 / 06:20 pm

पंकज जोशी

आकोदा. युवक द्वारा बनाई गई वैकल्पिक पुलिया।

आकोदा. आकोदा गांव के दर्जनों किसानों के खेतों से जोड़ने वाले रास्ते पर गांव के युवक नन्दकिशोर सराधना ने बालाजी के खाळ में वैकल्पिक पुलिया बनाकर रास्ता सुचारू शुरू कर दिया। गांव के ग्रामीण धर्मराज लांगडी ने बताया कि दर्जनों किसानों के खेत पर जाने व देवनारायण मंदिर को जोड़ने वाले रास्ते पर बालाजी के खाळ में से गुजरना पड़ता था। गहरा पानी भरा रहने से राहगीरों को भारी मशक्कत करनी पड़ती थी। दोपहिया वाहन चालक के तो वाहन सीट तक पानी में डूब जाते थे। इस खाळ के दूसरी तरफ विद्यालय होने से ग्रामीणों के नन्हे विद्यार्थी भी स्कूल के लिए आते हैं। उनको भी विद्यालय में आने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
इस समस्या को लेकर पंचायत प्रशासन को बहुत बार अवगत करा दिया था। परंतु पंचायत प्रशासन ने इस समस्या का निस्तारण नहीं करवाया कई बार सरपंच व सचिव ने पुलिया बनवाने का आश्वासन दिया लेकिन उनके आश्वासन खोखले निकले। गांव के युवक नन्दकिशोर सराधना ने देख ली पुलिया का निर्माण करवाने से दर्जनों ग्रामीणों व विद्यालय के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।
ऐसे आया विचार नन्दकिशोर कि जुबानी
ग्रामीण नंदकिशोर सिराधना ने बताया कि इस पुलिया का निर्माण करने का विचार नन्हे बच्चों को विद्यालय के लिए इस पानी से निकलते हुए देखकर मेरे मन में विचार आया कि क्यों ना यहां पर पानी के पंपे डलवा कर वैकल्पिक पुलिया का निर्माण कर दिया जाए जिससे इन बच्चों को विद्यालय जाने में आसानी हो

Hindi News / Bundi / युवक ने बनाई वैकल्पिक पुलिया, बच्चो को विद्यालय जाने में होंगी आसानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.