यहां आधी रात को रुक गई ट्रेन…फिर हुआ कुछ ऐसा….
लाखेरी. दिल्ली मुंबई रेलमार्ग के लाखेरी रेलवे स्टेशन पर रविवार रात इंजन में आई तकनीकी खराबी से एक यात्री गाड़ी काफी देर तक खड़ी रही। जिसे दूसरा इंजन मंगवाकर रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार उदयपुर से दिल्ली निजामुद्दीन जाने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस के इंजन में देर रात घाट का बराना रेलवे स्टेशन से आगे तकनीकी खराबी आ गई। चालक दल ने रात 11.40 बजे यात्री गाड़ी को लाखेरी रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया। चालक दल के सदस्यों ने इंजन की खामी ढूंढने का प्रयास भी किया लेकिन उनके समस्या पकड़ में नहीं आई। इस दौरान स्टेशन प्रभारी ने कंट्रोल रूम को फोन कर तत्काल यात्री गाड़ी के लिए दूसरा इंजन भेजने का संदेश भेजा। दूसरा इंजन आने में काफी समय लग गया। इस दौरान यात्री गाड़ी रेलवे स्टेशन पर भी खड़ी रही और यात्री परेशान होते रहे। 12.55 पर एक अन्य गाड़ी का इंजन पहुंचा तब ट्रेन को रवाना किया गया।