बूंदी

नहर का ओवरफ्लो पानी खेत में भरा

क्षेत्र के बन का खेड़ा माइनर पर ओवरफ्लो होने से गेंहू के खेत में पानी भर गया।

बूंदीDec 23, 2024 / 05:42 pm

पंकज जोशी

रामगंजबालाजी. बन का खेड़ा माइनर ओवर लो होने के बाद गेहूं बुवाई की गई फसल में भरा पानी।

रामगंजबालाजी. क्षेत्र के बन का खेड़ा माइनर पर ओवरफ्लो होने से गेंहू के खेत में पानी भर गया। अन्थड़ा निवासी मोहन सिंह हाड़ा ने बताया कि बन का खेड़ा माइनर के निकट कुछ दिनों पूर्व खेत मे गेंहू की बुवाई की थी। अभी गेहूं अंकुरित होने लगे थे।
शनिवार रात को माइनर ओवरफ्लो हो जाने के बाद में बुवाई किए गए खेत में लगभग तीन बीघा गेहूं की बुवाई की गई फसल डूब गई। अब फसल नष्ट होने के कगार पर है। किसान ने लापरवाही बरतने वाले सीएडी के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ फसल खराबे का मुवावजा दिलाने की मांग की है।
नहर पक्की हो तो मिले किसानों को निजात
किसानों ने बताया कि उक्त माइनर में आधा अधूरा पक्का निर्माण कार्य किया गया था।कई किसानों के खेतों में नहर में पानी छोड़ते ही ओवर लो की समस्या बढ़ने के बाद किसानों के खेत पड़त रहने की नौबत आ रही है। सीएडी प्रशासन को पक्का निर्माण करवाने के बाद किसानों को राहत मिल सकेगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / नहर का ओवरफ्लो पानी खेत में भरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.