बूंदी

करोड़ों की लागत से मंडी तैयार, व्यापारी नहीं कर रहे जिंस की खरीद

करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई कृषि गौण यार्ड मंडी में खरीफ की फसल की तुलाई शुरू नहीं हो पाई है,जिससे क्षेत्र के किसान फसल की तुलाई के लिए व्यापारियो के थड़ों पर तुलाई के लिए विवश होना पड़ रहा है।

बूंदीOct 13, 2024 / 06:35 pm

पंकज जोशी

हिण्डोली. मंडी का मुख्य द्वार।

हिण्डोली. करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई कृषि गौण यार्ड मंडी में खरीफ की फसल की तुलाई शुरू नहीं हो पाई है,जिससे क्षेत्र के किसान फसल की तुलाई के लिए व्यापारियो के थड़ों पर तुलाई के लिए विवश होना पड़ रहा है।
जानकारी अनुसार यहां पर मंडी आधुनिक सुविधाओं के साथ बनी हुई है, लेकिन यहां पर मंडी सचिव व व्यापारियों की इच्छा शक्ति के अभाव में खरीफ की फसल बाजार में आने के बाद भी मंडी में उपज की तुलाई शुरू नहीं हो पाई है।
किसान खेतों में फसल तैयार करने के बाद हिण्डोली लाते हैं ,जो सीधे व्यापारियों के थड़े पर ले जा रहे हैं। जहां पर व्यापारी फसलों का बाजार मूल्य नहीं लगाने से निराश किसान उपज को देवली या बूंदी मंडी में बेचने ले जाने को विवश हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि व्यापारियों द्वारा पूरा दाम नहीं लगाया जाता है। एवं मनमानी करते हैं,जिससे उड़द, मक्का, तिल की फसलों को देवली या बूंदी की मंडी में बेचने ले जा रहे हैं।किसानों का कहना है कि यहां पर मंडी तैयार है, मंडी सचिव के आदेश होने पर यहां पर उपज की तुलाई शुरू होगी।
धान की फसल खरीद की संभावना
हिण्डोली कृषि मंडी में इस बार धान की फसल भी खरीद की संभावना है। व्यापारी किसानों से संपर्क कर धान की फसल हिण्डोली मंडी में लाने का आग्रह कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि उन्हें बूंदी व देवली के बाजार के दाम यहां मिलेंगे। ताकि क्षेत्र के किसानों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
15 से होगी उपज की तुलाई
गुरुवार को मंडी सचिव कांति मीणा ने कस्बे के व्यापारियों की बैठक ली गई है, जिसमें निर्णय लिया कि 15 अक्टूबर से हिण्डोली मंडी में खरीफ की फसल की तुलाई होगी। उन्होंने बताया कि इस बार यहां पर धान की फसल भी तुलवाई जाएगी। मंडी में पानी की समस्या के समाधान के लिए यहां पर दो नल कनेक्शन लेने का भी प्रस्ताव लिया गया। ऐसे में किसानों से भी संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने सभी व्यापारियों को निर्देश दिए की 15 अक्टूबर के बाद किसी के थड़े पर उपज नहीं तुलनी चाहिएं अन्यथा कार्रवाई होगी।

Hindi News / Bundi / करोड़ों की लागत से मंडी तैयार, व्यापारी नहीं कर रहे जिंस की खरीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.