Read More: नये साल पर निषेधाज्ञा की पग बाधा में बंधी छोटी काशी…आखिर क्यो? पढि़ए ये खबर… जैसे ही इंटरनेट सेवाएं बंद करने की जानकारी लोगों के बीच पहुंची मानो पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई हो। 31 दिसम्बर की रात का बेसब्री से इंतजार कर रहें खासकर युवाओं में मायूसी छा गई। पूराने वर्ष की धमाकेदार विदाई और नये साल के स्वागत के जश्र के अरमान जैसे खत्म ही हो गए।
यह भी पढ़ें
जुनून की इंतहा, 80 की उम्र में भी नही छूटा खेल का शैाक…बड़े कोच लेते है इनकी सलाह-
इंटरनेट बंद होने की सुचना के बाद सबसे ज्यादा फर्क उन लोगो में देखने को मिल रहा है जिनकी शुरूआत फेसबुक वॉट्सअप के साथ होती है। लेकिन सांप्रदायिक सौहार्द न बिगड़े इसको लकर प्रशासन ने यह कदम उठाया है। Read More: Astrology_ सूर्य व पृथ्वी की गति में होने वाला परिवर्तन इस बार यह लाएगा यह संयोग… 2018 का नया विक्रम संवत 2075, 13 महीने का होगा… जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने बताया कि बूंदी जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगडऩे एवं परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए संभागीय आयुक्त कोटा रोहित गुप्ता ने गृह विभाग गु्रप .9 के आदेश के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बूंदी जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र में लीज लाईन को छोडकऱ 2जी, 3जी, 4जी डाटा, इंटरनेट सेवा, एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सअप , फेसबुक, ट्विटर एवं अन्य सामाजिक मीडिया पर 48 घंटे के लिए अस्थाई निषेधाज्ञा लागू की है।