बूंदी

शिक्षक मनीष हत्याकांड: तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,मुख्य आरोपी गिरफ्त से दूर

शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि प्रकरण के मुख्य आरोपी नमाना थाना के बरखेड़ा निवासी गुरप्रीत उर्फ गोपी अब भी पुलिस के शिकंजे से दूर है।

बूंदीNov 08, 2024 / 12:31 pm

Narendra Agarwal

बूंदी. पुलिस टीम आरोपीयों को घटना स्थल पर ले जाती हुई। 

बूंदी. शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि प्रकरण के मुख्य आरोपी नमाना थाना के बरखेड़ा निवासी गुरप्रीत उर्फ गोपी अब भी पुलिस के शिकंजे से दूर है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। वारदात के बाद पकड़े गए तीनों आरोपी भीमलत के जंगलों में फरारी काट रहे थे। वहीं पुलिस टीम की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों को गुरुवार को घटना स्थल की तस्दीक कराई गई।
न्यायालय ले जाते समय पुलिस ने खोजागेट से लंकागेट चौराहे व ढाबे तक आरोपियों को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच पैदल ले गई। जहां उनसे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की गई। न्यायालय ने तीनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के लंकागेट चौराहे पर सोमवार रात को कहासुनी में युवकों ने सींती निवासी शिक्षक मनीष मीणा की चाकू से घोंप कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। अस्पताल में उपचार के दौरान शिक्षक ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर मृतक का काफी खून बह गया।
घटना के बाद मीणा समाज में आक्रोश फेल गया। प्रकरण में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर रात को व अगले दिन समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट के बाहर जाम लगा दिया। पुलिस आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया। तब तक पुलिस तीन संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ कर रही थी।
बुधवार रात को तीनों आरोपी सदर थाना क्षेत्र के नैनवां रोड गेट संख्या -3 पानी की टंकी के पास रजत गृह कॉलोनी निवासी विशाल वर्मा (22), दबलाना थाना क्षेत्र के ग्राम सोरण हाल तिरु़पति विहार राठौर छात्रावास के पीछे रहने वाला मोनू (26) व रायथल के दबलाना थाना क्षेत्र मेहरो का मोहल्ला हाल कोतवाली थाना के मालनमासी बालाजी मंदिर के पीछे बंगाली का मकान में किरायेदार दीपक वर्मा (25) को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों पर भी पुलिस अधीक्षक ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। ऐसे में पुलिस को अब मुख्य आरोपी की तलाश है। वहीं पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
भीमलत के जंगलों में छीपे
पुलिस के अनुसार हत्या की वारदात के बाद आरोपी भीमलत के जंगलों की ओर चले गए। यहां पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग ठिकाने बदले। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग टीमें गठित कर इनाम घोषित किया। टीमों ने तकनीकी सूचना व सीसीटीवी कैमरे के जरिए आरोपियों के भीमलत के जंगलो में छीपे होने की स्पेशल टीम को को भनक लगी। टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
चर्चा का विषय बना पुलिस की इनामी घोषणा
शिक्षक मनीष हत्याकांड के चारों आरोपियों पर पुलिस द्वारा इनाम घोषित करना चर्चा का विषय बना हुआ है। शहर के लोगों का कहना है कि हत्या के दूसरे दिन पुलिस ने तीन संदिग्ध को डिटेन करना बता दिया था तो उसके बाद चारों पर इनाम क्यों घोषित किया गया। जबकि पुलिस सिर्फ मुख्य आरोपी पर इनाम घोषित कर सकती थी। पुलिस अधीक्षक ने बुधवार शाम को मुख्य आरोपी पर 25 हजार व अन्य तीन पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इसका लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भी सवाल उठा रहे है कि आरोपी पहले पकड़े जा चुके थे, तो फिर इनाम बाद में क्यों घोषित किया गया।
जुर्म करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है
शिक्षक हत्याकांड के पकड़े गए तीनों आरोपियों को न्यायालय ले जाते पुलिस ने घटना स्थल की तस्दीक कराई। पुलिस उप अधीक्षक अरुण कुमार,शहर कोतवाल तेजपाल सैनी व सदर थाना प्रभारी भगवान सहाय ने आरोपियों से पूरे घटनाक्रम का विवरण जाना। ढाबे में कैसे कहासुनी हुई और फिर मारपीट के बाद शिक्षक के साथ आए तीन युवक इधर-उधर गलियों में भाग निकले। जबकि शिक्षक मनीष यहां चौराहे पर फूल माला की दुकान पर छीपने लगा तो हत्यारों ने पीछे से पकड़ लिया और शिक्षक मनीष के जांघ में ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। लहुलुहान हालात में बेहोश हो गया। आसपास के लोग बचाने आए तो आरोपी बाइक लेकर फरार हो गए। घटना स्थल पर मनीष के दोनों पैरों की जांघों में से काफी खून बह निकला। घटना स्थल की तस्दीक के दौरान आरोपी बोले की जुर्म करना पाप है,पुलिस हमारी बाप है। घटना स्थल के बाद पुलिस आरोपी को जीप में बैठाकर कंट्रोल रूम लेकर गई। यहां से पैदल शहर के बाजारों में होते हुए न्यायालय लेकर पहुंची,जहां न्यायालय ने तीनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। परेड के दौरान कई लोगों ने आरोपियों की वीडिय़ो बनाई ओर शिक्षक की हत्या को लेकर आक्रोश भरी निगाहों से लोग आरोपियों को देखते रहे।

Hindi News / Bundi / शिक्षक मनीष हत्याकांड: तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,मुख्य आरोपी गिरफ्त से दूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.