बूंदी

बारह वर्ष से तालेड़ा में सेवाएं दे रहे सुवासा कनिष्ठ अभियंता

कस्बे में कई माह से 33 केवी सब ग्रिड स्टेशन पर कनिष्ठ अभियंता नहीं बैठने से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान है। छोटी-मोटी समस्या लेकर ग्रामीण उपभोक्ता सुवासा ग्रिड पर जाते हैं, लेकिन मौके पर जेईएन नहीं मिलने पर मायूस होकर वापस घर चले जाते हैं।

बूंदीDec 16, 2024 / 07:34 pm

पंकज जोशी

सुवासा 33 के वी सब ग्रेड स्टेशन पर जेईएन ऑफिस

सुवासा. कस्बे में कई माह से 33 केवी सब ग्रिड स्टेशन पर कनिष्ठ अभियंता नहीं बैठने से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान है। छोटी-मोटी समस्या लेकर ग्रामीण उपभोक्ता सुवासा ग्रिड पर जाते हैं, लेकिन मौके पर जेईएन नहीं मिलने पर मायूस होकर वापस घर चले जाते हैं। ग्रिड पर कार्यरत कर्मचारी उन्हें तालेड़ा ऑफिस में भेज देते हैं, जिसकी दूरी 10 किलोमीटर है। वर्तमान में ग्रिड पर चार लाइनमैन व तीन जीएसएस कर्मचारी कार्यरत है।
जानकारी अनुसार 2008 में सुवासा कस्बे में 33 केवी सब ग्रिड स्टेशन बनाया गया था, जहां पर जेईएन का पद स्वीकृत किया गया था और सुवासा सब ग्रिड स्टेशन के अधीन 20 से अधिक गांव व महराणा बावड़ीया दो सब ग्रिड स्टेशन जुड़े हुए थे।सरकार के द्वारा 2008 से जेईएन का पद पर स्वीकृत किया गया। यहां पर कार्यरत जेईएन कई वर्षों से अपनी सेवाएं सुवासा ग्रिड की बजाय तालेडा ऑफिस में अपनी सेवाएं दे रहे है, जिसके चलते ग्रामीण उपभोक्ताओं को छोटे-छोटे काम के लिए 10 किलोमीटर दूर तालेडा ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। कई बार ग्राम वासियों के द्वारा जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी और कस्बे में लगने वाले शिविरों मे जेईएन को तालेड़ा कार्यालय से हटाकर वापस सुवासा लगाने की ग्रामीण मांग करते आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्ति पर लगा रखे जेईएन को सुवासा नहीं भेजा गया
सरपंच प्रियंका पुरी ने बताया सुवासा सब ग्रिड स्टेशन पर 12 साल से जेईएन का पद भरा होने के बावजूद तालेड़ा ऑफिस में सेवाएं दे रहे है, जो गलत है। ग्रामीणों को छोटे-छोटे काम के लिए तालेड़ा के चक्कर काटने पड़ रहे हैं इस मामले को कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bundi / बारह वर्ष से तालेड़ा में सेवाएं दे रहे सुवासा कनिष्ठ अभियंता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.