बता दें, कोटा में सर्व समाज के युवाओं ने जेडीबी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर नरेश मीणा की रिहाई की मांग की। बाद में प्रशासन को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की।
समर्थकों ने रिहाई की मांग तेज की
दरअसल, देवली उनियारा सीट पर वोटिंग के दौरान SDM को थप्पड़ मारने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। क्योंकि इस कांड के बाद नरेश मीणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसके बाद से नरेश मीणा के समर्थकों ने रिहाई की मांग तेज कर दी है। बूंदी में भी समाज के सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकालकर नरेश मीणा को रिहा करने की मांग की और जिला कलेक्ट्रेट पर जाम लगा दिया। इस दौरान युवाओं ने जमकर नारेबाजी की। यह भी पढ़ें
राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा- ‘भंगी, नीच, भीखारी’ बोलना जातिसूचक नहीं, मायावती ने जताया विरोध; CM से की ये डिमांड
बूंदी में समर्थकों की नोक-झोंक
बताते चलें कि सर्व समाज के लोग बूंदी हाई सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड में इकठ्ठे हुए और जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ें। यहां से बस स्टैंड फिर अहिंसा सर्किल होते हुए वापस बूंदी जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन करते हुए पहुंचे। जहां कलेक्ट्रेट में अंदर जाने को लेकर पुलिस प्रशासन के बीच प्रदर्शनकारियों की नोक-झोंक भी हो गई इससे नाराज होकर प्रदर्शनकारी युवा कलेक्ट्रेट के बाहर जाम लगाकर बैठ गए। इधर सवाई माधोपुर में भी नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर समर्थकों ने कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें
Pushkar Mela Exclusive: ‘राजघराने घोड़े बेचना तो जानते हैं, खरीदना नहीं’, 11 करोड़ के घोड़े के मालिक ने किए बड़े खुलासे
नरेश मीणा का पूरा थप्पड़ कांड
गौरतलब है कि बुधवार को राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था। इस थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा फरार हो गया था। इसके बाद गुरूवार को पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद गुरूवार को भी उसके समर्थक उग्र हो गए और पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की। इस दौरान कई पत्रकारों के साथ भी मारपीट की गई थी। वहीं, इस घटना के बाद SDM अमित कुमार ने नरेश मीणा पर FIR दर्ज करवाई है। इसके बाद शुक्रवार शाम नरेश मीणा को टोंक जिले के निवाई कोर्ट में वीसी के जरिए पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।