एसपी व एएसपी पहुंचे
पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा सहित कई अधिकारी शनिवार को कासहाली का झौपड़ा पहुंचे। वहां पर घटनास्थल का जायजा लिया। आरोपियों से पूछताछ की। पुलिस अधिकारी इस मामले को अंधविश्वास से जोड़कर जांच कर रहे है।विधायक ने की पुलिस की कार्यशैली की निंदा
विधायक ने की पुलिस की कार्यशैली की निंदा विधायक हरिमोहन शर्मा ने 24 नवंबर को गुढ़ा गोकुलपुरा में शाहपुरा जिला निवासी महिला को डायन बताकर उसके साथ किए गए कृत्य की निंदा की। शर्मा ने बताया कि यह समाज के लिए बड़े शर्म की बात है कि एक महिला के साथ इस प्रकार का कृत्य किया गया, साथ ही शर्मा ने कहा कि उस महिला द्वारा 27 नवबर को पुलिस को इस हरकत के संबंध में रिपोर्ट सौंप दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा 3 दिन तक उस पर ना तो कोई कार्रवाई की गई और ना ही अपराधी के विरुद्ध कोई निर्णय लिया गया। ठीक इसके पश्चात 29 को एफआईआर पुलिस द्वारा दर्ज की गई। विधायक शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा इस पर तत्काल कोई कार्यवाही नहीं की गई।आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें से शनिवार को 6 आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।–पवन कुमार मीणा, थाना प्रभारी हिण्डोली।