scriptBundi News: बुजुर्ग महिला को डायन बताकर यातना देने के मामले में पुलिस ने भोपा सहित 6 को किया गिरफ्तार | Rajasthan Police arrested 6 people including Bhopa in the case torturing woman by calling witch | Patrika News
बूंदी

Bundi News: बुजुर्ग महिला को डायन बताकर यातना देने के मामले में पुलिस ने भोपा सहित 6 को किया गिरफ्तार

Rajasthan Crime News: पुलिस अधिकारी इस मामले को अंधविश्वास से जोड़कर जांच कर रहे है।

बूंदीDec 01, 2024 / 01:37 pm

Alfiya Khan

bundi
Bundi News: हिण्डोली। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोकुलपुरा चीजों का साली में 24 नवंबर को पेट दर्द से पीड़ित महिला को डायन बता भाले से दागने के मामले में शनिवार को छह जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी बाबूलाल निवासी कांसहाली, ताराचन्द, मोहनीबाई ,टोनाबाई , गौराबाई ,सोनाबाई, निवासी कांसहाली (गुढागोकुलपुरा) पुलिस थाना हिण्डोली को गिरफ्तार किया है।
फरियादिया निवासी भाव का गुढा पुलिस थाना हनुमान नगर जिला शाहपुरा ने एक तहरीर रिपोर्ट दी कि उसकी छोटी बहन की लड़की राधा निवासी भवानीपुरा का पेट पिछले काफी दिनों से दर्द कर रहा था, किसी ने उसको कहा कि कासांआली गांव में एक स्थान पर उसका उपचार हो जाएगा, वह आज से करीब 15 दिन पहले वहां देवता के स्थान पर रही। वापस 24 नवंबर को गई थी।
जहां पर रात्रि 10 बजे बाबूलाल रेगर निवासी खासआली, सोना देवी मीणा और गौरी देवी मीणा व छीतरलाल मीणा की पत्नी व उसके बेटे की बहु ने ही गर्म लोहे के भाले से शरीर पर जगह जगह डायन निकालने की नियत से जला दिया। और प्रताडित किया। दूसरे दिन 25 को सुबह 7 बजे से पांचों ने अमानवीय यातना दी। 26 नवंबर को उपचार के लिए जहाजपुर लेकर गया, जहां निजी अस्पताल करवाया।

एसपी व एएसपी पहुंचे

पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा सहित कई अधिकारी शनिवार को कासहाली का झौपड़ा पहुंचे। वहां पर घटनास्थल का जायजा लिया। आरोपियों से पूछताछ की। पुलिस अधिकारी इस मामले को अंधविश्वास से जोड़कर जांच कर रहे है।

विधायक ने की पुलिस की कार्यशैली की निंदा 

विधायक ने की पुलिस की कार्यशैली की निंदा विधायक हरिमोहन शर्मा ने 24 नवंबर को गुढ़ा गोकुलपुरा में शाहपुरा जिला निवासी महिला को डायन बताकर उसके साथ किए गए कृत्य की निंदा की। शर्मा ने बताया कि यह समाज के लिए बड़े शर्म की बात है कि एक महिला के साथ इस प्रकार का कृत्य किया गया, साथ ही शर्मा ने कहा कि उस महिला द्वारा 27 नवबर को पुलिस को इस हरकत के संबंध में रिपोर्ट सौंप दी थी, लेकिन पुलिस द्वारा 3 दिन तक उस पर ना तो कोई कार्रवाई की गई और ना ही अपराधी के विरुद्ध कोई निर्णय लिया गया। ठीक इसके पश्चात 29 को एफआईआर पुलिस द्वारा दर्ज की गई। विधायक शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा इस पर तत्काल कोई कार्यवाही नहीं की गई।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें से शनिवार को 6 आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
पवन कुमार मीणा, थाना प्रभारी हिण्डोली।

Hindi News / Bundi / Bundi News: बुजुर्ग महिला को डायन बताकर यातना देने के मामले में पुलिस ने भोपा सहित 6 को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो