वहीं महिला संवाद के साथ अभियान के तहत होने वाली विभिन्न गतिविधियों के पोस्टर का विमोचन, नाटक मंचन किया गया। संबोधित करते हुए जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने कहा कि महिलाएं सफलता के लिए शिक्षा को अपना हथियार बनाकर आगे बढ़े। सभापति सरोज अग्रवाल ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि वे विभिन्न उपयोगी योजनाओं के प्रति जागरूक रहे। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भेरूप्रकाश नागर ने राजस्थान मरु उड़ान योजना के बारे में बताया।
दूसरे सत्र में बालिकाओं एवं महिलाओं से संबंधित राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में महिलाओं व बालिकाओं को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया भारतीय डाक विभाग और बैंकों द्वारा निवेश योजनाओं के बारे में भी महिलाओं को जागरुक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा, सीडीईओ डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने भी विचार व्यक्त करें। संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.सर्वेश तिवारी ने किया।