बूंदी

दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत, गुस्साई भीड़ ने शव को हाइवे पर रखकर लगा दिया जाम

Bundi Road Accident: डम्पर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साई भीड़ ने कोटा दौसा मेगा हाइवे पर शव को रख कर जाम लगा दिया।

बूंदीJan 11, 2023 / 12:02 pm

Santosh Trivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बूंदी/लबान। Bundi Road Accident: क्षेत्र के लबान स्टेशन पर माखिदा तिराहे पर डम्पर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साई भीड़ ने कोटा दौसा मेगा हाइवे पर शव को रख कर जाम लगा दिया। जानकारी अनुसार कोटा जिले के बम्बूलिया कला निवासी 30 वर्षीय मुरारी लाल मीणा अपनी पत्नी व छह वर्षीय पुत्र के साथ इंद्रगढ़ बिजासन माता के दर्शन कर बाइक से वापस लौट रहा था।

लबान स्टेशन से माखिदा तिराहे पर ईटावा रोड की ओर मुड़ा तो पीछे से आ रहे गिट्टी से भरे एक डम्पर ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सहित तीनों सड़क पर गिर गए और टक्कर से बाइक चालक मुरारी लाल की मौके पर ही मौत हो गई और पुत्र आरव गम्भीर घायल हो गया। चालक की लापरवाही से हुए हादसे से मौके पर मौजूद भीड़ ने शव को डम्पर के नीचे से निकाल सड़क रख कर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। सूचना पर लाखेरी, इंद्रगढ़ व कापरेन थानाधिकारी मय जाप्ते के मौके पहुंचे और समझाइस कर करीब पौन घंटे बाद जाम हटवा कर वाहनों का आवागमन सुचारू करवाया। वहीं चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें

एक और बेटे का शव पहुंचा, मचा कोहराम, दो भाईयों के परिवार में 9 की मौत

शव तथा घायलों को देईखेड़ा के राजकीय अस्पताल में लेकर आए। चिकित्सक ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा और घायल आरव को इलाज के लिए कोटा रेफर कर दिया। पुलिस मौके से डंपर जब्त कर लिया। पुलिस ग्रामीणों के अनुसार भारत माला सड़क परियोजना में काम कर रहे कम्पनी के डम्पर तेज गति व लापरवाही से आबादी क्षेत्र व चौराहों पर वाहन निकालते है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है।

Hindi News / Bundi / दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत, गुस्साई भीड़ ने शव को हाइवे पर रखकर लगा दिया जाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.